कंपनी के ऑफिशियल पेज पर इस घोषणा से जुड़े दो ट्ववीट किए गए हैं। पहले ट्वीट में कार की एक झलक दिखाई है, जबकि दूसरे ट्वीट में आयोजन से जुड़ी डिटेल शेयर की गई है। इसके मुताबिक, यह चीनी इलेक्ट्रिक वीकल मैन्युफैक्चरर अपने घरेलू मार्केट में 19वें ग्वांगझू इंटरनैशनल ऑटोमोबाइल एग्जीबिशन (जिसे ऑटो ग्वांगझू भी कहा जाता है) उसमें नए मॉडल का खुलासा करेगा। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक वीकल के बारे में अभी बहुत जानकारी नहीं है, लेकिन ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि डिजाइन में भी काफी कुछ देखने को मिल सकता है और देखने से यह SUV मॉडल नजर आती है।
हालांकि इस कार के सटीक स्पेसिफिकेशंस अभी पता नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि XPENG की नई कार का यह मॉडल चीनी मार्केट में टेस्ला मॉडल एक्स सीरीज को टक्कर देगा, जो एक एसयूवी है। गौरतलब है कि XPENG की तुलना कभी टेस्ला से की जाती थी, लेकिन आज टेस्ला के आगे XPENG क्या, बाकी इलेक्ट्रिक वीकल कंपनियां भी कमतर नजर आती हैं। XPENG अपनी एसयूवी लाइनअप को एक और मॉडल के जरिए आगे बढ़ा रही है, जिसके बाद निश्चित रूप से इस मार्केट में कॉम्पिटिशन तेज होगा। ध्यान देने वाली यह भी है कि इस नई ऐलान के बाद से कंपनी के शेयरों में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अगर यह SUV हुई, तो कंपनी के मौजूदा मॉडल G3 और G3i का का सक्सेसर हो सकती है। टेस्ला के अलावा कंपनी का मुकाबला ईवी स्टार्ट- लू ऑटो और नियो से भी है। ये दोनों कंपनियां भी चीनी मार्केट में इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑफर करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।