Telegram Message Translation: पिछले महीने व्हाट्सऐप के कंपटीटर टेलीग्राम ने मैसेज रिएक्शन, थीम वाले क्यूआर कोड, बड़े इमोजी एनिमेशन और बहुत कुछ ऐसे फीचर्स के साथ एक अपडेट जारी किया. अपडेट मैसेज के लिए इन-ऐप ट्रांसलेशन भी सपोर्ट लेकर आया है. इसका मतलब है कि यूजर्स बिना ऐप को छोड़े किसी भी मैसेज को अपनी डिफॉल्ट भाषा में आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं. नया फीचर आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है.
यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं है और इसे पहले इनेबल करने की जरूरत है. चूंकि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग वर्ल्ड लेवल पर किया जाता है, इसलिए यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है जो अक्सर दुनिया भर के लोगों के साथ बातचीत करते हैं. वर्तमान में, ऐप अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, कोरियाई, अरबी और समेत 19 भाषाओं को सपोर्ट करता है. यदि आप जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम मैसेज का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कैसे किया जाता है, तो आप इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Computer Hackers: हैकर्स अब आपका कंप्यूटर हैक करने के लिए कर रहे इस ट्रिक का इस्तेमाल, जानिए कैसे बचें
ऐसे करें टेलिग्राम में ट्रांसलेशन के इनेबल
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईफोन में टेलिग्राम ओपन करें.
- अब वहां टॉप पर आ रहे तीन लाइन वाले आइकन पर टैप करें.
यह भी पढ़ें: Whatsapp News: आपकी व्हाट्सऐप चैट के लिए गूगल कर रहा ऐसी प्लानिंग, जानिए क्या हो सकता है बदलाव
- अब मैन्यु में सेंटिंग्स पर टैप करें.
- अब स्क्रॉल डाउन करें और लेंगुएज पर टैप करें.
- अब ट्रांसलेशन दिखाएं बटन पर टॉगल करें और वह डिफॉल्ट भाषा चुनें जिसका आप अनुवाद नहीं करना चाहते हैं.
- एक पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर जाएं जहां आप किसी मैसेज का ट्रांसलेशन करना चाहते हैं.
- उस मैसेज पर टैप करें जिसे आप अपनी डिफ़ॉल्ट भाषा में अनुवाद करना चाहते हैं.
- पॉप-अप मैन्यू में, ट्रांसलेट पर टैप करें.
यह भी पढ़ें: Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर ‘User Not Found’ का क्या मतलब है, जानिए किन 6 वजह से आ सकता है ऐसा मैसेज