Highlights
- 17 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन पर कोरोना का खतरा मंडराया
- कनाडा के टेनिस स्टार डेनिस शापोवालोव कोविड पॉजिटिव पाए गए
- डेनिस शापोवालोव ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी
17 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। कनाडा के टेनिस स्टार डेनिस शापोवालोव कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। डेनिस शापोवालोव ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। एटीपी कप के लिये सिडनी पहुंचने के बाद उन्हें कोविड-19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है।
विश्व के पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी शापोवालोव ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह आइसोलेशन पर हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं। शापोवालोव ने कहा, ‘‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि सिडनी पहुंचने पर कोविड के लिये किया गया मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं जिसमें पृथकवास पर रहना शामिल है तथा उन लोगों को सूचित कर रहा हूं जो मेरे संपर्क में रहे।’’
22 वर्षीय शापोवालोव आस्ट्रेलिया पहुंचने वाली कनाडाई टीम का हिस्सा हैं। एटीपी कप सिडनी में एक से नौ जनवरी के बीच खेला जाएगा जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा। शापोवालोव पिछले सप्ताह अबुधाबी में विश्व टेनिस चैंपियनशिप के प्रदर्शनी मैच में खेले थे जहां उन्होंने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में राफेल नडाल को हराया था। नडाल को इस टूर्नामेंट में खेलने के बाद कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया था। उनके अलावा टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेनसिच और ट्यूनीशिया की ओंस जाबुर का परीक्षण भी पॉजिटिव आया था।