Tuesday, November 16, 2021
Homeखेलटी-20 विश्व कप के बाद आईसीसी ने किया 'टूर्नामेंट टीम' का एलान,...

टी-20 विश्व कप के बाद आईसीसी ने किया ‘टूर्नामेंट टीम’ का एलान, एक भी भारतीय को नहीं मिली जगह


Image Source : AP
Indian cricket team

टी-20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद आईसीसी ने ‘टूर्नामेंट की टीम’ का एलान किया है। हैरानी की बात यह है की इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम को आईसीसी ने अपने ‘टूर्नामेंट की टीम’ का कप्तान बनाया है। 

भारतीय टीम टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी। उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उसने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया था। ज्यूरी सदस्यों को कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने के लायक नहीं लगा जबकि दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिच नोर्किया तथा श्रीलंका के चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा को इसमें चुना गया है। ये दोनों टीमें भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी। 

यह भी पढ़ें- आईपीएल से टी20 विश्व कप: निराशा से उबरकर कैसे प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बन गए डेविड वार्नर

चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, उप विजेता न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। पहली बार चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डेविड वार्नर, लेग स्पिनर एडम जंपा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में लिया गया है। 

इंग्लैंड के जोस बटलर विकेटकीपर और मोईन अली ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हैं जबकि न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट ने इसमें जगह बनायी है। पाकिस्तान के बाबर को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हसरंगा को भी टीम में लिया गया है। 

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह के इस खास क्लब में शामिल हुए टी20 वर्ल्ड कप विजेता मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड

ज्यूरी के एक सदस्य, वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम के चयन की तरह इस टीम पर भी चर्चा होगी। पैनल इस तरह की चर्चा का सम्मान करता है। इस तरह के प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट से टीम का चयन करना बेहद मुश्किल था। चयन का मुख्य आधार सुपर 12 से फाइनल तक के मैच रहे। ’’ 

टीम इस प्रकार है : डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), चरित असलंका (श्रीलंका), एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), मोईन अली (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), एडम जंपा (आस्ट्रेलिया), जोश हेजलवुड (आस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एनरिच नोर्किया (दक्षिण अफ्रीका)। 

12वां खिलाड़ी – शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)। 





Source link

Previous articleआज 16 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, क़र्ज़ से मुक्ति संभव
Next articleSickle Cell Mission: मध्य प्रदेश में PM मोदी ने लॉन्च किया ये शानदार हथियार, लोगों की ऐसे करेगा रक्षा
RELATED ARTICLES

डेविड वॉर्नर को किसी और वजह से किया गया था SRH से बाहर, कोच का बड़ा खुलासा

Top 10 Sports News: रवि शास्‍त्री लीजेंड्स लीग से जुड़े, डेविड वॉर्नर को टी20 वर्ल्‍ड कप का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी चुने जाने पर शोएब अख्‍तर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नासा भी हैरान – जब रात को एक लड़की चोरी से निधिवन में घुस गई, तो उसने ये देखा 😱 | Nidhivan Mystery

पहले से और भी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4GB RAM, HD+ डिस्प्ले