Saturday, April 2, 2022
Homeमनोरंजन'टीवी की पार्वती ने बदल लिया अपना पूरा लुक, क्या आपने देखी...

टीवी की पार्वती ने बदल लिया अपना पूरा लुक, क्या आपने देखी तस्वीर?


नई दिल्ली:  ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) में पार्वती का रोल निभाने वाली पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है.  इस नए लुक में पूजा ने अपने लंबे बालों को कटवाकर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी है. जिसे देखकर फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

करवाए छोटे बाल

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने नया हेयर कट करवाकर तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस के बालों की लंबाई उनके कान तक है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों पर क्रीम कलर का बैंड भी लगाया हुआ है.

किया ये ऐलान

छोटे बालों में तस्वीर शेयर कर पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने सोशल मीडिया पर कैप्शन भी लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. पूजा ने कैप्शन में लिखा- ‘ये रहा मेरा नया लुक, एक्साइटेड हूं…इंतजार करिए मेरी नई सीरीज के नाम के ऐलान तक का.’ 

फैंस लुटा रहे प्यार 

पूजा की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कोई दिल वाला इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई स्माइली शेयर कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है.

ट्रांसपेरेंट ब्लैक शर्ट हुई थी वायरल

इससे पहले पूजा बनर्जी  (Puja Banerjee) की एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की पारदर्शी शर्ट पहनकर पोज देती दिखीं. तस्वीर में एक्ट्रेस (Puja Banerjee) शर्ट के बटन खोलकर कैमरे को निहारते हुए नजर आई थीं. जिसमें एक्ट्रेस की ब्रा तो साफ दिखी ही, साथ ही क्लीवेज भी दिखा. 

दिए किलर पोज

इस तस्वीर को पूजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- ‘शांति मुस्कुराहट के साथ शुरू होती है.’

 सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) टीवी सीरियल और फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. पूजा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस को पूजा की तस्वीरें खूब पसंद आती हैं वो लगातार कमेंट भी करते रहते हैं. 

यह भी पढ़ें:  The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, यकीन करना होगा मुश्किल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें   





Source link

  • Tags
  • Devon Ke Dev Mahadev
  • Devon Ke Dev Mahadev Parvati aka Puja Banerjee
  • Puja Banerjee
  • Puja Banerjee chop her hair
  • Puja Banerjee new haircut
  • Television news
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular