Monday, December 27, 2021
Homeखेलटीम इंडिया में कप्तानी के बंटवारे को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री...

टीम इंडिया में कप्तानी के बंटवारे को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान


Image Source : GETTY
टीम इंडिया में कप्तानी के बंटवारे को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

मुंबई। भारतीय टीम में इस समय 2 कप्तान हैं। विराट कोहली जहां टेस्ट की कप्तानी संभाल रहे हैं तो वहीं रोहित के कंधों पर लिमिटेड ओवर की कप्तानी का भार है। हालांकि कुछ दिन पहले तक टीम इंडिया में 2 अलग-अलग कप्तानी का मुद्दा गर्माया हुआ था किन अब काफी हद तक ये मामला शांत हो चुका है। इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में अलग अलग कप्तान रखने का समर्थन करते हुए कहा कि यही सही तरीका है।

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ’ के शो ‘ बोल्डएंड ब्रेव : द शास्त्री वे ’ में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह तरीका सही है । यह विराट और रोहित दोनों के लिये अच्छा होगा क्योंकि पता नहीं है कि कब तक बायो बबल की जिंदगी जीनी पड़ेगी । एक व्यक्ति अकेले नहीं संभाल सकता । यह आसान नहीं है ।’’ शास्त्री ने कहा कि वह रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज स्थापित करना चाहते थे ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो करना चाहता था, वह मेरे दिमाग में साफ था । मुझे लगता था कि बतौर बल्लेबाज उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करा सका तो एक कोच के तौर पर यह मेरी नाकामी होगी क्योंकि वह अपार प्रतिभाशाली है।’’ भारत के लिये 80 टेस्ट खेल चुके शास्त्री ने कोहली से अपने संबंधों के बारे में कहा ,‘‘ हम दोनों काफी आक्रामक हैं और जीत के लिये ही खेलना चाहते हैं । हमें बहुत जल्दी अहसास हुआ कि जीतने के लिये 20 विकेट लेने होते हैं और हमने आक्रामक तथा निर्भीक क्रिकेट खेलने का फैसला किया ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इसमें कई बार हार भी मिलती है लेकिन एक बार पड़ जाये तो यह आदत संक्रामक है।’’ 

(With PTI Bhasha Inputs)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular