Saturday, November 6, 2021
Homeखेलटीम इंडिया को परेशान करने वाला गेंदबाज न्यूजीलैंड टीम से बाहर, अब...

टीम इंडिया को परेशान करने वाला गेंदबाज न्यूजीलैंड टीम से बाहर, अब बदला लेने का बड़ा मौका


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम (Colin De Grandhomme) भी बाहर हैं. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से बायो बबल में हैं, इस कारण सीरीज में नहीं उतरेंगे. बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप (T2o World Cup 2021) के मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी.

न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है. एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की तिकड़ी इसका नेतृत्व करेगी. इसके अलावा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी उनका साथ देंगे. बतौर तेज गेंदबाज टिम साउदी, नील वेगनर और काइल जेमिसन दमखम दिखाएंगे. ग्लेन फिलिप्स को पहली बार भारतीय दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली है. उन्होंने एकमात्र टेस्ट पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

सचिन रवींद्र कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. एजाज पटेल और विल साेमरविले का साथ में प्रदर्शन टेस्ट में अच्छा रहा है. वे तीन टेस्ट में मिलकर 28 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी 8 नवंबर को भारत के लिए रवाना होंगे. टी20 वर्ल्ड कप खेल रही टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी. टी20 के मुकाबले 17, 19 और 21 नवंबर को खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए अकेले की प्रैक्टिस, अब धमाल की तैयारी!

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: आर अश्विन को 4 साल बाद खेलने का मिला मौका, द्रविड़ को लेकर कहा- मुझे उनका इंतजार है

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवॉन कॉनवे, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वेगनर.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular