Sunday, November 21, 2021
Homeखेलटिम पैन को 3 साल पहले कप्तानी से नहीं हटाना गलती थी,...

टिम पैन को 3 साल पहले कप्तानी से नहीं हटाना गलती थी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्वीकार किया


सिडनी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने शनिवार को स्वीकार किया कि बोर्ड ने महिला सहकर्मी को भद्दे संदेश भेजने के मामले की शुरुआती जांच के बाद टिम पैन (Tim Paine) को टेस्ट कप्तानी से मुक्त नहीं करके गलती की थी. टिम पैन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए शुक्रवार को कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने एशेज सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिस पर काफी लोगों ने हैरानी जताई.

यह मामला 2017 का है और जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी. टिम पैन  को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद स्टीव स्मिथ की जगह टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. फ्रायडेनस्टीन  ने कहा, ‘आचार संहिता (अब) उपयुक्त है, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि समय बीतने  के साथ बहुत सी चीजें बदल गई हैं.’

इसे भी देखें, टिम पैन के समर्थन में उतरा ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन, कहा- कप्तानी छोड़ने जैसी बात नहीं थी

फ्रायडेनस्टीन ने सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं 2018 के फैसले के बारे में बात नहीं कर सकता, मैं वहां नहीं था लेकिन मैं तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं आज के समय में  बोर्ड उस तरह का फैसला नहीं करता.’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि उस फैसले ने स्पष्ट रूप से गलत संदेश दिया कि यह व्यवहार स्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका में उच्चतम मानदंड होना चाहिए.’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट तस्मानिया की एक महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि टिम पैन ने उन्हें अपनी भद्दी तस्वीर के साथ अश्लील मैसेज भेजे. उस महिला ने 2017 में ही नौकरी छोड़ दी थी.

Tags: Cricket australia, Cricket news, Tim paine, Tim Paine sex scandal





Source link

  • Tags
  • cricket Australia
  • Tim Paine
  • Tim Paine Scandal
  • Tim Paine Test Captaincy
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
  • टिम पैन
Previous articleBermuda Triangle Mystery Solved in Hindi | Bermuda Triangle ki Rahasya | Devil's Triangle | unifacts
Next articleMYSTERY SHOP FULL REVIEW | HINDI | #FREEFIRE #MFMGAMING
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular