Friday, April 1, 2022
Homeमनोरंजन''टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड' से दीपिका पादुकोण की आईं ऐसी फोटोज कि...

‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से दीपिका पादुकोण की आईं ऐसी फोटोज कि नजरें न हटें, आप भी देखें


Image Source : INST/DEEPIKA PADUKONE
deepika padukone 

Highlights

  • दीपिका पादुकोण को हाल ही में टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
  • उन्हें इस सम्मान से दूसरी बार सम्मानित किया गया है

दीपिका पादुकोण को हाल ही में टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें इस सम्मान से दूसरी बार सम्मानित किया गया है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अवॉर्ड फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ घंटों पहले शेयर की गईं इन तस्वीरों  को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 

तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा ‘एक पोलेरॉइड फोटोडंप…’ इसके साथ उन्होंने #Time100ImpactAward लिखा।

तस्वीरों में दीपिका ग्रे कलर की चमकीली साड़ी में नजर आ रही हैं। साड़ी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

उन्होंने इस लुक को बन के साथ कवर किया है। 

बता दें कि यह अवॉर्ड से उन लोगों दिया गया है जो अपनी पहचान का इस्तेमाल लोगों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए कर रहे हैं। दीपिका ने भी मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में बहुत काम किया है जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में वो   शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं।





Source link

  • Tags
  • Deepika Padukone
  • deepika padukone photos
  • deepika padukone photos of time 100 impact award
  • time 100 impact award
Previous articleअचम्भा! एक किलोमीटर पर केवल 20 पैसे का खर्चा, ये ई- स्कूटर कर रहा है दावा
Next articleइम्यूनिटी बूस्टर पावर ड्रिंक, आम और स्ट्रॉबेरी से करें तैयार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular