Friday, December 24, 2021
Homeमनोरंजन'टाइट वेलवेट गाउन पहन प्रीमियर में पहुंचीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ने...

टाइट वेलवेट गाउन पहन प्रीमियर में पहुंचीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ने खींचा अटेंशन


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म ’83’ के प्रीमियर पर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने काले रंग का बेहद टाइट वेलवेट गाउन पहना हुआ था. इस गाउन में जाह्नवी कपूर ने भरपूर क्लीवेज दिखाया. जाह्नवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहनी काले रंग की ड्रेस

इस खास स्क्रीनिंग के लिए जाह्नवी ने खास ड्रेस का चुनाव किया. एक्ट्रेस इस मौके पर काले रंग की गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. खास बात है कि एक्ट्रेस ने इस मौके पर लाइट मेकअप किया हुआ था जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

दिखाया क्लीवेज

जाह्नवी कपूर की ये गाउन पूरी कवर थी लेकिन नेक के साइड से ये ड्रेस इतनी ज्यादा डीप थी कि जाह्नवी का क्लीवेज साथ दिख रहा था.

मीडिया के सामने दिए पोज

इस मौके पर एक्ट्रेस जैसी ही फोटोग्राफर्स के सामने आईं तो उन्होंने जमकर पोज दिए. इसके बाद रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी से मुलाकात की. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

 

 

इससे पहले  छोटी ड्रेस में तस्वीर ने बटोरी थी सुर्खियां

इससे पहले जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बेहद छोटे काले रंग का वनपीस पहने हुए दिखाई दी थीं. इस तस्वीर को देखकर आप भी कहेंगे एक्ट्रेस काफी छोटी और टाइट ड्रेस पहनी हुई हैं. अभिनेत्री की ये ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट थी कि उनका फिगर साफ नजर आ रहा था.

बैक पर लगा था कट

जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस में पीछे की ओर ब्रा लाइन पर कट लगा हुआ था. खास बात है कि ये कट एक्ट्रेस की ड्रेस पर बेहद सूट कर रहा था. वायरल हो रही तस्वीर में जाह्नवी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दी. जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस लगा.

 

जाह्नवी की आने वाली फिल्में

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें बिग बजट की कई फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में रणभूमि, तख्त, गुड लक जेरी और मिस्टर एंड मिसेज माहि शामिल है.

 

यह भी पढ़ें-  किसिंग सीन के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गए ये सितारे, कट बोलने के बाद भी नहीं आए बाज

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • Janhvi Kapoor
  • Janhvi Kapoor at 83 film premiere
  • Janhvi Kapoor shows cleavage 83 film premiere in Janhvi Kapoor bold look
  • Janhvi Kapoor wear black gown
Previous articleरात में ठीक से नहीं आती है नींद तो इसके पीछे हो सकते हैं ये कारण
Next articleIndia Open: सिंधू और सेन को आसान ड्रॉ, श्रीकांत के सामने हो सकते हैं लोह कीन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

WOW! POP-IT! Testing The Coolest TikTok Fidget Toys by 123GO! SCHOOL

83 Special: भारत की ऐतिहासिक 1983 WC जीत में इन महानायकों का था बड़ा योगदान- कपिल देव