बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हैं. तो वहीं एक्शन हीरो कहे जाने वाले टाइगर अपनी मस्कुलर बॉडी से भी लाखों लोगों को दीवाना बना देते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर का शर्टलेस अंदाज देखने को मिल रहा है. और वह विदेशी लड़कियों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. यह लड़कियां टाइगर की फैन है जो उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए उनके सेट पर पहुंची थी. इन फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात तब हुई जब इन्होंने टाइगर श्रॉफ को शर्टलेस अंदाज में देखा. जी हां शूटिंग करते हुए टाइगर शर्टलेस नजर आ रहे थे.
ऐसे में अपने फैंस को नाराज ना करते हुए टाइगर ने शर्टलेस अंदाज में ही फैंस के साथ फोटो क्लिक करा ली. टाइगर श्रॉफ अपनी मस्कुलर बॉडी को इस वीडियो में खूब फ्लॉन्ट करते दिखे हैं. टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग देखने के बाद लगता है कि वह केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पॉपुलर हैं.
टाइगर श्रॉफ शूटिंग करने के बाद काफी थक गए थे
टाइगर को शर्टलेस देख हसीनाएं पागल होती दिखी तो टाइगर ने भी इनको फोटो क्लिक करवाने का मौका दिया. शूटिंग से थके हारे टाइगर वैनिटी वैन में न जाकर अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करते दिखे. इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ शूटिंग करने के बाद काफी थक गए थे लेकिन आप टाइगर का नेचर तो जानते ही हैं. वह कभी भी अपनी वजह से दूसरों को निराश होता हुआ नहीं देख सकते. बात करें टाइगर श्रॉफ की वर्कफ्रंट की तो जल्द ही टाइगर श्रॉफ हीरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं.
Source link