Sunday, November 14, 2021
Homeगैजेटटकराने के बाद टेस्‍ला कार में लगी आग, ड्राइवर की मौत

टकराने के बाद टेस्‍ला कार में लगी आग, ड्राइवर की मौत


अमेरिका के सिनसिनाटी के पास हुई भीषण दुर्घटना में टेस्‍ला कार चला रही महिला की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, महिला की कार सड़क किनारे एक बोल्‍डर और दो पेड़ों से जा टकराई। घटना के बारे में एक अन्‍य ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी और कहा कि उसने एक विस्‍फोट सुना फ‍िर देखा कि आग तेजी से भड़क गई, जिस वजह से वह जलती हुई कार के पास नहीं जा सका। 

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पियर्स टाउनशिप फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन माइक मास्टर्सन ने कहा कि आग को बुझा लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है कि आग किन वजहों से लगी। उन्‍होंने कहा कि टेस्ला की बैटरी तकनीक ने आग बुझाने के उनके प्रयासों को जटिल बना दिया। वह काफी हीट पैदा कर रही थीं।यूएस नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने भी टेस्ला गाडि़यों में आग की एक सीरीज की जांच की है। बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि हाई-वोल्टेज लिथियम-आयन बैटरी दुर्घटना के बाद सेफ्टी से जुड़े खतरे पैदा करती हैं।

दुर्घटना के बाद आग का खतरा बढ़ाने वाले गैसोलीन का इस्‍तेमाल टेस्ला गाडि़यों में नहीं किया जाता है। टेस्ला के रिप्रजेंटेटिव्स ने कहा है कि तेज रफ्तार से टकराने से किसी भी तरह की कार में आग लग सकती है। अधि‍कारियों ने इस हादसे में मारी गईं ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं किया है।  

ऐसा पहली बार नहीं है, जब टेस्‍ला की कार इस तरह के हादसे का श‍िकार हुई है। इसी साल अप्रैल महीने में अमेरिका में टेस्‍ला की एक ड्राइवर लैस कार के साथ हादसा हुआ था। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी और जलने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी। कार में ड्राइवर सीट पर कोई भी सवार नहीं था। एक यात्री ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था, जबकि दूसरा पीछे की तरफ सवार था। यह हादसा तब हुआ था, जब कार मोड़ पर थी और एकाएक पेड़ से टकरा गई। इससे पहले की कार सवार सुरक्षि‍त बाहर निकल पाते, कार में आग लग गई और दोनों की झुलसने की वजह से मौत हो गई।    

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • accident
  • America
  • cincinati
  • fire
  • lithiu ion battery
  • tesla
  • Tesla car
  • अमेरिका
  • आग
  • टेस्‍ला कार
  • लिथियम-आयन बैटरी
  • सिनसिनाटी
  • हादसा
Previous articleTaarak Mehta के पुराने सोढ़ी ने खरीदी कीमती लग्जरी कार! फैंस बोले – पार्टी कहां है?
Next articleDEEP 2001 Movie explanation In Bangla Movie review In Bangla | Random Video Channel
RELATED ARTICLES

5 हज़ार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ दमदार बैटरी और कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, मिलेगी 16GB स्टोरेज

सिर्फ 6,499 रुपये में मिल रहा है ये दमदार 4G स्मार्टफोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी, HD+ डिस्प्ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Taarak Mehta के पुराने सोढ़ी ने खरीदी कीमती लग्जरी कार! फैंस बोले – पार्टी कहां है?