Tuesday, January 25, 2022
Homeटेक्नोलॉजीज्‍वालामुखी विस्‍फोट से निकली तरंगे स्‍पेस में पहुंची, पहली बार नासा के...

ज्‍वालामुखी विस्‍फोट से निकली तरंगे स्‍पेस में पहुंची, पहली बार नासा के सैटेलाइट ने की कैच


नई दिल्‍ली: शनिवार को टोंगा में जो ज्‍वालामुखी विस्‍फोट हुआ, उससे निकली ‘वायुमंडलीय गुरुत्वाकर्षण तरंगें’ अंतरिक्ष तक पहुंची जहां नासा के सैटेलाइट ने उन तरंगों को कैच किया. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र टोंगा पर ज्वालामुखी विस्फोट और उसके बाद आई सुनामी ने नागरिकों के लिए एक बड़ी तबाही मचाई है. ज्वालामुखी दिसंबर 2021 से फूट रहा था लेकिन 15 जनवरी 2022 को ये भयानक रूप से फट गया. टोंगा में सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं और द्वीप राष्ट्र कुछ समय के लिए दुनिया के बाकी हिस्सों से भी कट गया था. 

बहुत शक्‍त‍िशाली था विस्‍फोट 

यह विस्फोट कितना शक्तिशाली था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुनामी के प्रभाव और ज्वालामुखी राख के बादल पेरू में भी देखे गए थे  जो प्रशांत महासागर में 10,000 किलोमीटर से अधिक दूर थे. हंगा टोंगा ज्वालामुखी के विस्फोट की आवाज 10 हजार किलोमीटर दूर कनाडा में भी सुनी गई.  

यह भी पढ़ें: जिसे चंद्रमा पर समझा जा रहा था ‘एल‍ि‍यंस’ का घर, पास से देखने पर मिस्‍ट्री हुई सॉल्‍वड

ज्‍वालामुखी से निकली तरंगों को सैटेलाइट ने किया कैच 

अब यह बात सामने आई है कि ज्वालामुखी विस्फोट ने अंतरिक्ष में ‘वायुमंडलीय गुरुत्वाकर्षण तरंगें’ भी भेजीं. इन तरंगों का पता नासा के एक सैटेलाइट ने पकड़ा था. ज्वालामुखी के चारों ओर सर्कल के रूप में तरंगें बाहर की ओर निकलती हैं. 

मदद के लिए आगे आए देश 

इस मुसीबत की घड़ी में कई देश टोंगा की मदद के लिए आगे आए. जापान और ऑस्ट्रेलिया ने सहायता और राहत सामग्री भेजी है. जापानी सरकार ने बुधवार (19 जनवरी) को घोषणा की कि वह टोंगा में ज्वालामुखी की राख को साफ करने के लिए कम से कम 1 मिलियन डॉलर की सहायता के साथ ही पीने के पानी और उपकरण प्रदान करेगी. रेड क्रॉस ने कहा कि टोंगा में उसकी टीमों ने पुष्टि की है कि सुनामी और ज्वालामुखी की राख से खारा पानी हजारों लोगों के पीने के पानी को प्रदूषित कर रहा है. 

LIVE TV





Source link

  • Tags
  • gravity waves
  • Powerful volcanic eruptions
  • South Pacific island nation
  • Space
  • tonga
  • Tsunami
Previous articleIND vs SA: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, कोच के खिलाफ जांच हुई शुरू, हो सकते हैं बर्खास्त
Next articleरेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल के भाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस ने कहा- जैसन नशे के आदी थे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular