कितने
दिनों
के
अंतराल
पर
कान
साफ
करना
चाहिए?
ज्यादातर
लोग
हफ्ते
में
एक
या
दो
बार
कान
की
सफाई
करते
हैं।
मगर
ये
निर्भर
करता
है
कि
आपके
कान
में
कितना
वैक्स
जमा
है।
अगर
आपके
कान
में
अधिक
वैक्स
है
और
हर
दो
दिन
में
कान
साफ
करने
चाहिए।
आपको
डॉक्टर
से
बात
करनी
चाहिए
पर
सामान्य
तौर
पर
आप
हफ्ते
में
एक
या
दो
बार
कान
साफ
कर
सकते
हैं।
कानों
को
साफ
करने
का
तरीका
अगर
आपको
कानों
की
सफाई
करवानी
है
तो
किसी
ईएनटी
स्पेशलिस्ट
से
मदद
लें।
अगर
कान
गंदे
हो
गए
हैं
और
कान
साफ
करना
चाहते
हैं
तो
कान
के
बाहरी
हिस्से
को
बेबी
ऑयल
से
साफ
करें।
कान
के
बाहरी
हिस्से
को
साफ
करने
के
बाद
कान
के
अंदर
कुछ
भी
तरल
पदार्थ
डालने
के
बजाय
डॉक्टर
की
ओर
से
दी
गई
ईयरड्रॉप्स
को
डालकर
कान
की
सफाई
कर
सकते
हैं।
इन
तरीकों
के
अलावा
कोई
अन्य
तरीका
अपनाने
की
कोशिश
न
करें
क्योंकि
कान
बेहद
नाजुक
होते
हैं,
कानों
में
इंफेक्शन
जल्दी
हो
जाता
है।
कब
कानों
की
सफाई
करनी
चाहिए
कभी-कभी
हमारे
कान
सामान्य
से
अधिक
ईयरवैक्स
उत्पन्न
करते
हैं।
कुछ
चीजें
जो
इसे
प्रोत्साहित
करती
हैं,
वे
हैं
चिड़चिड़ी
त्वचा
(अक्सर
मोम
हटाने
वाली
बूंदों
के
साथ
अधिक
सफाई
के
कारण),
पर्यावरण
प्रदूषक,
और
ईयरबड
या
हेडफ़ोन
बहुत
अधिक
पहनना।
कभी-कभी
यह
स्पष्ट
नहीं
हो
सकता
है
कि
आप
अधिक
ईयरवैक्स
का
उत्पादन
क्यों
कर
रहे
हैं।
यहां
कुछ
संकेत
दिए
गए
हैं
कि
आपके
पास
बिल्डअप
हो
सकता
है:
–
अगर
एक
या
दोनों
कान
से
सुनाई
देना
कम
हो
गया
है
तो
हो
सकता
है
कि
आपके
कान
में
ज्यादा
वैक्स
जमा
हो
गया
हो,
इस
स्थिति
में
कान
जरुर
साफ
कर
लें।
–
अगर
कान
में
खुजली
या
कान
में
दर्द
महसूस
हो
रहा
है
तो
ये
गंदे
कान
के
लक्षण
हो
सकते
हैं,
आप
अपने
कान
को
साफ
करवा
लें।
–
जब
आपके
कानों
में
सीटी
बजने
जैसा
महसूस
हो
तो
भी
कान
में
ज्यादा
मैल
जमा
होने
का
संकेत
हो
सकता
है
जिससे
बचने
के
लिए
आपको
कान
साफ
करने
चाहिए।
कानों
की
ज्यादा
सफाई
करना
भी
नुकसानदायक?
ज्यादा
कानों
को
साफ
करना
भी
कानों
के
लिए
अच्छा
नहीं
होता
है।
ईयरवैक्स
कानों
के
लिए
नेचुरल
मॉइश्चराइजर
का
काम
करता
है
जो
कानों
को
अंदर
से
ज्यादा
ड्राय
होने
से
बचाता
है।
जरूरत
से
ज्यादा
कान
साफ
करने
से
ईयरवैक्स
कानों
से
निकल
जाता
है।
जिससे
आसानी
से
धूल
कान
के
अंदरुनी
हिस्से
में
पहुंच
सकता
है,
जिससे
बैक्टीरिया
अंदरुनी
हिस्से
तक
पहुंचकर
इंफेक्शन
पहुंचा
सकते
हैं।
जिससे
बचने
के
लिए
आपको
जरूरत
से
ज्यादा
ईयरवैक्स
साफ
करने
से
बचना
चाहिए।
fbq('track', 'PageView');
Source link