Relationship Tips: मॉर्डन होती इस सोसायटी में आज भी यह आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है अगर पत्नी पति से ज्यादा कमाती हो. अगर ऐसे कपल्स की शादी हो भी जाए तो उनके बीच में इशूज आते ही रहते हैं, जिनके पीछे प्रैक्टिकल रीजन कम और सोसायटी व इमोशनल प्रेशर ज्यादा होते हैं.
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने भी ऐसे ही एक कपल हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस अदाकारा की नेट वर्थ करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पत्नी के अपने से अधिक पॉप्युलर और अमीर होते हुए भी इस स्टार कपल के बीच में कभी भी, किसी भी तरह का इशू नहीं आया, जो इनकी स्ट्रॉन्ग अंडरस्टैंडिंग और प्यार की ओर इशारा करता है. हालांकि, सभी कपल्स ऐसे नहीं होते। पत्नी का ज्यादा कमाना शादीशुदा रिश्ते में कई तरह की मुसीबत ला सकता है.
रुतबा आता है बीच में
पत्नी के ज्यादा कमाने पर पुरुषों में यह भाव आ जाता है कि रिश्ते में अब उनका वैसा रुतबा नहीं रह सकेगा, जैसा पहले था. ऐसे में वो खुद को ऊपर दिखाने के लिए किसी भी तरीके का सहारा ले सकते हैं. ‘यह काफी दुखद है कि आज भी भारत में पति अपनी बेटर हाफ से यह उम्मीद करते हैं कि वह पारंपरिक या कन्वेंशनल पत्नियों की तरह बर्ताव करें. उन्हें लगता है कि यह उनका अधिकार है कि वे पत्नी पर रौब या दबाव डाल सकते हैं. रिश्ते में खुद को ऊपर दिखाने के लिए वे अफेयर तक का सहारा ले सकते हैं.’
बढ़ जाता है पति का स्ट्रेस
वाइफ का ज्यादा कमाना पति का स्ट्रेस लेवल बढ़ा देता है. एक रिर्सच के मुताबिक यह उस पुरानी सोच को दिखाता है कि आज भी मेल इसमें विश्वास करते हैं कि घर का ब्रेड विनर पति ही होता है और उनकी सैलरी पत्नी से ज्यादा ही होनी चाहिए. ऐसे में जब पत्नी ज्यादा कमाती है तो पति का स्ट्रेस लेवल काफी बड़ जाता है.
घर की जिम्मेदारी साथ निभाना
आजकल के कपल्स घर के काम मिलजुलकर ही करते हैं. वह घर संभालने का काम हो या फिर घर के फाइनेंसिल डिशिजन का हो आज कल के कपल्स साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब तक पत्नी की कमाई कम या कुछ हद तक बराबर रहती है, तब तक पति भी घर के काम में हाथ बटाते हैं. वहीं वाइफ की सैलरी ज्यादा होने लगे, तो वे इन कामों से पीछे हटने लगते हैं. यह एक ऐसा बर्ताव है जिससे वे ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे अभी भी रिलेशनशिप में सुपीरियर हैं.
ये भी पढ़ें:
Christmas 2021 Cakes: क्रिसमस के खास मौके पर बनाएं ये 5 तरह के केक, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन से हैं परेशान, इन चीजों का करें इस्तेमाल