Sunday, January 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीज्यादा पावरफुल होगी Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट, दमदार इंजन और शानदार लुक

ज्यादा पावरफुल होगी Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट, दमदार इंजन और शानदार लुक


XUV300 facelift 2022 launch date: नए साल में महिंद्रा अपनी मोस्ट डिमांड एसयूवी XUV300 का फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है. Mahindra XUV300 के लुक और पावर में बदलाव किया गया है. नई XUV300 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों से पता लगता है कि नई एसयूवी में महिंद्रा एंड महिंदा का नया लोगो, नए डिजाइन वाले हेडलैंप्स, नए टेललैंप्स और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं. नई गाड़ी में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया जाएगा.

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने का ऐलान कर चुकी है. कंपनी ने पुष्टि की कि ई-एसयूवी 2023 में लॉन्च होगी.

और पावरफुल होगा इंजन
xuv300 facelift 2022 में 1.2 लीटर का TGDI इंजन दिया जा सकता है. यह टर्बो पेट्रोल इंजन 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टार्क जेनरेट है, जो xuv300 के वर्तमान पेट्रोल इंजन से 20 पीएस और 30 एनएम ज्यादा है. इंजन की नई मोटर मल्टी-प्वाइंट फ्यूल इंजेक्शन के बजाय डायरेक्ट इंजेक्शन का इस्तेमाल करती है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू, safari और Innova Crysta को देगी टक्कर

सेफ्टी को मिले 5 स्टार
एक्सयूवी 300 के वर्तमान मॉडल को सेफ्टी के मामले में शानदार रेटिंग मिली है. Global NCAP सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट में XUV300 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की थी. सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में 7 एयरबैग और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

लुक में शानदार
ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार नई XUV300 का इंटीरियर पहले जैसा ही रहने की उम्मीद की जा रही है. इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट टायर पोजिशन इंडिकेटर, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्थफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. फेसलिफ्ट वर्जन में स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, नई सीट अपहोल्स्ट्री दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हर महीने मिलेंगे 45,000 रुपये की पेंशन, NPS Scheme बनाएगी लखपति, जानें डिटेल

Mahindra XUV700 के सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के प्रमुख मॉडलों में शामिल XUV700 को नवंबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद, जब इसका Global NCAP क्रैश टेस्ट किया गया तो इसे एडल्ट्स की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली. चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से 4 स्टार मिले.

XUV700 को सबसे सुरक्षित भारतीय कारों की एक स्पेशल लिस्ट शामिल किया गया है. इसमें XUV300, Thar SUVs शामिल हैं. XUV700 में सात एयरबैग, न्यूज जनरेशन के इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नरिंग लैंप, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग , स्मार्ट पायलट असिस्ट और हाई बीम असिस्ट फीचर भी दिए गए हैं.

Tags: Auto News, Mahindra and mahindra



Source link

  • Tags
  • 2022 Mahindra XUV300 Facelift
  • Auto News In Hindi
  • Mahindra Cars Prices
  • Mahindra XUV 300 Price
  • xuv300 facelift 2022 launch date
  • xuv300 facelift 2022 Price
  • XUV300 SUV Features
  • XUV300 SUV Models
  • XUV300 SUV Price
  • XUV300 SUV Specification
  • महिंद्रा एक्सयूवी 300
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular