Wednesday, April 6, 2022
Homeसेहतज्यादा दिनों तक जिंदा रह सकते हैं कम सीटीसी वाले मुंह के...

ज्यादा दिनों तक जिंदा रह सकते हैं कम सीटीसी वाले मुंह के कैंसर के मरीज – स्टडी


Oral Cancer Patients With Less CTC Live Longer : इंडियन रिसर्चर्स की एक टीम की तरफ से की गई एक स्टडी में पाया गया है कि मुंह के कैंसर के जिन मरीजों के खून में सर्कुलेंटिग ट्यूमर सेल (सीटीसी) की संख्या कम होती है, वे ज्यादा संख्या वालों के मुकाबले अधिक दिनों तक जिंदा रह सकते हैं. आपको बता दें कि मुंह में लंबे समय से कोई छाला ठीक नहीं हो रहा है, होंठ, मसूडों, गाल के अंदरूनी हिस्‍से में धब्‍बे या घाव हैं, मुंह में अकारण दर्द रहता है, मुंह में सफेद या लाल धब्‍बेदार पैच हैं और उनसे लगातार खून आता है, चेहरे का कोई हिस्‍सा अचानक सून्‍य हो जाता है और गले में दर्द रहता है, बोलने, खाना चबाने या निगलने में दिक्‍कत होती है या अचानक आवाज बदल गई है, तो ये सभी मुंह के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टडी का नेतृत्व टाटा मेमोरियल अस्पताल (Tata Memorial Hospital) मुंबई के डॉ. पंकज चतुर्वेदी, डॉ. जयंत खंडारे और पुणे स्थित एक्टोरियस ओंकोडिस्कवर टेक्नोलॉजी (Actorius OncoDiscover Technology) की एक टीम ने किया.

इस स्टडी का निष्कर्ष ‘इंटनेशनल पीयर रिव्यू जर्नल ट्रिपल ओ (international peer-reviewed Journal Triple O)’ में प्रकाशित किया गया है. चार सालों तक चले सिर व गर्दन के कैंसर के सबसे बड़े क्लीनिकल ट्रायल के दौरान 500 मरीजों का विश्लेषण किया गया.

यह भी पढ़ें- तिल या मस्से से जुड़ी स्किन कैंसर की ABCDE को समझिए, खुद ऐसे चेक करें

क्या कहते हैं जानकार
डॉ. जयंत खंडारे ने बताया कि एक साथ मुंह के कैंसर के 152 मरीजों का विश्लेषण किया गया और सीटीसी की उपस्थिति की जानकारी के लिए प्रति मरीज 1.5 एमएल (मिलीमीटर) खून की निगरानी की गई. स्टडी के दौरान पता चला कि जिन मरीजों के 1.5 एमएल खून में 20 से ज्यादा सीटीसी की मौजूदगी थी, उनमें रोग के एडवांस स्टेज में होने और नोडल मेटास्टेसिस (पहली बार जहां कैंसर कोशिकाओं का निर्माण हुआ था, वहां से विखंडित होना) की आशंका अधिक थी.

दूसरी तरफ 1.5 एमएल खून में 12 सीटीसी से कम वाले मरीजों की अधिक दिनों तक जिंदा रहने की संभावना ज्यादा थी. सीटीसी वे कैंसर सेल्स होती हैं, प्राथमिक ट्यूमर को हटाकर ब्लड में घुल जाती है. नेशनल कैंसर रजिस्ट्री के अनुसार देश में कैंसर के 14 लाख से ज्यादा मरीज हैं.

यह भी पढ़ें- माउथ कैंसर के ऑपरेशन में नहीं लगेगा गाल और गले में कट, इस नई तकनीक से होगी सर्जरी

डॉ. खंडारे ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में महाराष्ट्र में कैंसर के मामलों और मौतों में क्रमशः 11,306 और 5,727 की वृद्धि हुई है, जो लगभग आठ प्रतिशत की सामूहिक वृद्धि है. उन्होंने आगे कहा कि परीक्षण का उपयोग सिर और गर्दन, स्तन, फेफड़े, कोलोन और रेक्टल जैसे कैंसर के निदान के लिए सीटीसी का पता लगाने के लिए किया जाता है.

Tags: Health, Health News, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • Actorius OncoDiscover Technology
  • Cancer CTC
  • Cancer Treatment
  • circulating tumour cells
  • Health
  • Health news
  • international peer-reviewed Journal Triple O
  • Lifestyle
  • Oral Cancer
  • Oral Cancer Patients With Less CTC Live Longer
  • oral cancer treatment
  • Tata Memorial Hospital
  • इंटरनेशनल पीयर-रिव्यू जर्नल ट्रिपल ओ
  • एक्टोरियस ओन्कोडिस्कवर टेक्नोलॉजी
  • ओरल कैंसर
  • ओरल कैंसर के लक्षण
  • ओरल कैंसर ट्रीटमेंट
  • कम सीटीसी वाले ओरल कैंसर के मरीज लंबे समय तक जीवित रहते हैं
  • कैंसर ट्रीटमेंट
  • कैंसर सीटीसी
  • टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल
  • लाइफस्टाइल
  • सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल्स
  • हेल्थ
  • हेल्थ न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular