Saturday, February 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीज्यादा डिमांड के चलते बंद करनी पड़ गई Toyota के इस व्हीकल...

ज्यादा डिमांड के चलते बंद करनी पड़ गई Toyota के इस व्हीकल की बुकिंग, जानें क्या है खासियत


नई दिल्ली. भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए टोयोटा (Toyota) के पिकअप व्हीकल हिलक्स  (Hilux) की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है.  कंपनी ने बताया कि यह फैसला मॉडल की भारी मांग की वजह से लिया गया है. क्योंकि इससे आने वाले समय में डिलीवरी प्रभावित हो सकती थी.

पिछले महीने मॉडल लॉन्च करते समय कंपनी ने अप्रैल में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कीमत की घोषणा नहीं की. टीकेएम के प्रवक्ता ने कहा कि लॉन्च के 15 दिन के भीतर ही हिलक्स के लिए ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.

ये भी पढ़ें- अच्छी खबर! Honda की City और Amaze समेत कई कारों पर मिल रही बंपर छूट, यहां देखें डिटेल्स

अल-कैब मॉडल के साथ आएगा Hilux
टोयोटा के IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित Hilux एक डुअल-कैब मॉडल के साथ आएगी. इस पिकअप ट्रक की बुकिंग ऑनलाइन 50,000 रुपये और डीलरशिप पर एक लाख रुपये से शुरू की गई थी. कंपनी इसे मार्च में लॉन्च करेगी. इसके बाद अप्रैल में इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

भारत में बढ़ी बड़े व्हीकल्स की मांग
लाइफ स्‍टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में टोयोटा का भारत में यह पहला मॉडल है. Toyota Hilux दुनियाभर में कई वर्षों से बिक रहा है. भारत में यह पहली बार बाजार में उतारा जा रहा है. पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में बड़े और बोल्‍ड वाहनों की बिक्री ने जोर पकड़ा है. इसी को देखते हुए टोयोटा अब हिलक्स के साथ मैदान में आई है.

ये भी पढ़ें- 2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स से लोडेड ये गाड़ी मिलेगी कितने में जानिये

इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर की झलक इसमें मिलेगी. इसे IMV-2 प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा होगी. इसकी ऊंचाई इनोवा और फॉर्च्यूनर से ज्यादा है.

पावरफुल इंजन
टोयोटा हीलक्स के इंजन की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 201 bhp तक की पावर और 500 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस पिकअप ट्रक को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Toyota, Toyota Motors



Source link

  • Tags
  • Toyota
  • Toyota Cars
  • Toyota Cars in India
  • Toyota Hilux
  • Toyota Pickup Truck
  • टोयोटा हिलक्स कीमत
  • हिलक्स फीचर्स
  • हिलक्स लॉन्च डेट
  • हिलक्स वेटिंग टाइम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

म्यूजिक के शौकीन Valentine के लिए सबसे प्यारा गिफ्ट, हर दिन बना देगा रोमांटिक

जस्टिन लैंगर के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार पर भड़के मैथ्यू हेडन और मिचेल जॉनसन