Sunday, March 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलज्यादा खाने से हो जाती है गैस और पेट दर्द तो, तुरंत...

ज्यादा खाने से हो जाती है गैस और पेट दर्द तो, तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय



कई बार स्वाद के चक्कर में हम ज्यादा खा लेते हैं. इससे पेट दर्द और गैस की समस्या होने लगती है. खान-पान में गड़बड़ी, दिनभर बैठ कर काम करना या फिर जरूरत से ज्यादा चाय पीने से कई बार गैस की समस्या हो जाती है. कुछ लोगों को दिनचर्या में बदलाव होने पर या सफर करने पर गैस की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. गैस बनने की समस्या गलत खान-पान से और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी गैस की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनसे आप गैस की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.


1- अजवाइन- अगर आपको गैस हो रही है तो सबसे पहले नमक और अजवाइन  का सेवन करें. अजवाइन के बीज में थाइमोल नाम का यौगिक होता है, जो गैस्ट्रिक रस को स्रावित करता है. अजवाइन खाने से पाचन तेज होता है और गैस की समस्या में आराम मिलता है. आप करीब आधा चम्मच अजवाइन को पीसकर थोड़ा काला नमक मिलाकर इसे पानी के साथ पी लें. इससे तुरंत राहत मिल जाएगी.


2- जीरा पानी- गैस्ट्रिक या गैस की समस्या वाले लोगों के लिए जीरा पानी भी अच्छा उपाय है. जीरा में जरूरी तेल होते हैं, जो लार ग्रंथियों को उत्तेजित करते हैं. जीरा खाने से खाना अच्छी तरह से पचता है औप इससे पैट में गैस भी नहीं होती है. इसके लिए आप 1 चम्मच जीरा लें और इसे दो कप पानी में 10-15 मिनट के लिए उबा लें. इस पानी को ठंडा करके खाने के बाद पी लें.


3- हींग को पानी- बच्चों से लेकर बड़ों सभी को गैस में राहत पहुंचाती है हींग. इसके लिए आप आधा चम्मच हींग लें. इसे  गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें. हींग का पानी पीने से गैस बननी कम हो जाती है. हींग से पेट भी साफ हो जाता है और गैस में आराम मिलता है.


4- अदरक- गैस होने पर आप अदरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसके लिए अदरक की चाय पी सकते हैं. ध्यान रखें आपको दूध वाली चाय नहीं पीनी है. इसके लिए आप 1 कप पानी में अदरक के टुकड़े डालें और इसे अच्छी तरह उबाल लें. अब इस पानी को हल्का गुनगुना करके पीएं. इससे आपको गैस में आराम मिलेगा.


5- बैकिंग सोड़ा और नींबू- गैस और बदहजमी को दूर करने के लिए आप बैकिंग पाउडर और नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग पाउडर को एक कप पानी में मिला लें. इसे तुरंत पी लें. इससे पेट की गैस में बहुत जल्दी आराम मिलेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: बाल सफेद हैं और कलर करने का टाइम नहीं है तो इन हैक्स से छुपाएं अपने सफेद बाल





Source link
RELATED ARTICLES

एमेजॉन की सेल में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के ये कूलर खरीदें आधी से भी कम कीमत पर!

आमलकी एकादशी पर श्री हरि की कृपा पाने के लिए कर लें ये चमत्कारी उपाय, दुख-दर्द नहीं आएंगे पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

धरती में दफ़न मिली चौकाने वाली चीज़े | Most Mysterious Archaeological Discoveries Found Underground

पूरी दुनिया है हैरान इन्हें देखकर ||10 Most Mysterious Archaeological Sites Discovered!

‘बच्चन पांडे’ की निकली सवारी, अक्षय कुमार ने दिखाई हरी झंडी

Infinity Gauntlets in MCU | Mystery Solved | Hindi |