Thursday, March 31, 2022
Homeसेहतजौ का सत्तू पीकर मिटाएं प्यास, मिलेगी ठंडक और शांत रहेगा मन

जौ का सत्तू पीकर मिटाएं प्यास, मिलेगी ठंडक और शांत रहेगा मन



गर्मी का मौसम आते ही तेज गर्म हवाओं ने शरीर को सुखाना और डिहाइड्रेट करना शुरू कर दिया है. हर दिन बढ़ रही सूरज के तपिश के कारण सिर चकराना, सिर में दर्द होना, चक्कर आना, उल्टी, मितली इत्यादि की समस्या बहुत अधिक बढ़ने लगी है. इन सभी समस्याओं का एक आसान समाधान है कि आप धूप में ही ना निकलें लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि जीवन-यापन के लिए काम करना जरूरी होता है. ऐसे में जौ आपके लिए बहुत अधिक मददगार साबित होगी क्योंकि इसके सेवन से शरीर में ठंडक रहती है और मन शांत रहता है.


बार-बार प्यास लगने से रोके
जौ का सत्तू शहद के साथ पीने से बार-बार प्यास लगने और मुंह सूखने की समस्या दूर रहती है. यदि आपको खुश्की की समस्या हो रही है तो आप दिन में 3 से 4 बार इसका सेवन कर सकते हैं. एक बार में एक गिलास सत्तू पर्याप्त होता है.


डिहाइड्रेशन से बचाए
जौ के सत्तू को पानी में घोलकर शहद मिला लें. धूप में निकलने से पहले इसका सेवन करें. यह आपको डिहाइड्रेशन से बचाएगा. लू का असर आप पर नहीं होगा और गर्मी के कारण सिर भी नहीं चकराएगा.


हाइपर एसिडिटी में आराम


जौ का काढ़ा बनाकर पीने से हाइपर एसिडिटी की समस्या दूर रहती है. इस काढ़े को बनाते समय आपको बिना छिलके का जौ, सूखा आंवला, दालचीनी, तेज पत्ता, इलायची इत्यादि का उपयोग करना है. एक बार में सिर्फ 15 से 30 एमएल काढ़े का ही सेवन करें.


मौसमी बीमारियों से बचाए


खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर का टूटना, थकान रहना इत्यादि समस्याओं से बचाने में भी जौ लाभकारी होती है. गर्मी के मौसम में यदि ये समस्याएं आपको सता रही हैं तो आप जौ के सत्तू में मिश्री या शहद के साथ देसी घी मिलाकर खाएं. आपको बहुत अधिक और जल्दी लाभ होगा.


ऐसे बनाएं जौ का सत्तू
जौ का सत्तू यूं तो आपको बाजार में बना बनाया मिल जाएगा. लेकिन आप चाहें तो इसे घर में भी बना सकते हैं. जौ को भूनकर पीस लें और फिर इसके पाउडर को छान लें. आपका सत्तू तैयार है. अब इसे ताजे पानी के साथ शहद में घोलकर सेवन करें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: नहीं बिगड़ेगा हाजमा, सफर पर निकलने से पहले साथ लेकर चलें ये घरेलू नुस्खा


यह भी पढ़ें: ये लक्षण हैं इस बात का संकेत, आपके शरीर में बढ़ गई है कफ की मात्रा





Source link
  • Tags
  • barley
  • barley sattu
  • benefits of barley
  • chakkar aana
  • Dizziness
  • Heatstroke
  • how to avoid heatstroke
  • how to avoid sunstroke
  • how to use barley
  • loo lagna
  • sattu
  • summer
  • summer health care
  • summer skin care
  • sunburn
  • sunstroke
  • गर्मी से बचने के तरीके
  • गर्मी से बचाव
  • चक्कर आना
  • जौ
  • जौ का सत्तू
  • जौ का सत्तू कैसे उपयोग करें
  • जौ का सत्तू कैसे बनाएं
  • जौ सत्तू के फायदे
  • जौ सत्तू लेने की विधि
  • बार बार प्यास लगना
  • मुंह सूखना
  • लू लगना
  • लू से बचने के तरीके
Previous articleयहां निकली है 6 हजार से अधिक हेडमास्टर के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Next articleDashamata Vrat: कब है दशामता व्रत, जानिए पूजा विधि और कथा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular