Highlights
- रूट एशेज सीरीज में 5वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
- मौजूदा सीरीज में वह दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं
- एशेज सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है
साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नए साल का आगाज निराशाजनक अंदाज में किया। इस साल के पहले टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथी मैच की पहली पारी में वह 7 गेंद खेलकर बोलैंड का शिकार बने। बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जो रूट ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के निराशाजनक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
एशेज सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है। वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं जो रूट का इस प्रतिष्ठित सीरीज में 5वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। बता दें, इस सीरीज के पहले मैच में भी रूट शून्य पर आउट हुए थे।
बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सामने एक बार फिर इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी की कलई खुल गई और चौथे एशेज टेस्ट के वर्षाबाधित तीसरे दिन लंच तक उसने चार विकेट महज 36 रन पर गंवा दिये। अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाये। हालांकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक और बेन स्टोक्स की 66 रनों की पारी की मदद से दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं।
IND vs SA: सबा करीम ने कोच द्रविड़ को दी टिप, बोले- बल्लेबाजी क्रम को लेकर कड़े फैसले लें
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में 416 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया था, ऐसे में पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम अभी भी इंग्लैंड से 158 रन आगे हैं। आपको बता दें कि बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल 90 मिनट विलंब से शुरू हुआ और मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी।