Friday, December 24, 2021
Homeराजनीति'जो बोओगे वहीं काटोगे', हरीश रावत के बागी तेवर पर कैप्टन अमरिंदर...

‘जो बोओगे वहीं काटोगे’, हरीश रावत के बागी तेवर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया | amarinder singh taunt on harish rawat over his tweet on renunciation | Patrika News


उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि जो बोओगे वही तो काटोगे।

नई दिल्ली

Published: December 22, 2021 11:13:12 pm

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गांधी परिवार के खिलाफ बागी तेवर दिखाते हुए कई सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने के ख्याल का भी जिक्र किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कभी-कभी मन के एक कोने में आवाज उठती है कि अब बहुत हो गया, अब विश्राम करने के समय है। वहीं हरीश रावत के कांग्रेस के प्रति इस रवैये पर बीजेपी नेता कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड के कैप्टन बनेंगे। वहीं अब इस मुद्दे पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी तंज किया है।

amarinder singh taunt on harish rawat over his tweet on renunciation

उन्होंने कहा कि जो बोओगे वही तो काटोगे। दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह से हरीश रावत के रवैये पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आप जो बोओगे वहीं काटोगे। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं, अगर कोई हैं तो।

बता दें कि पंजाब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ट्वीट में हरीश रावत को टैग भी किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया था। इसके चलते करीब दो महीने पहले हरीश रावत पंजाब में आंतरिक कलह को शांत करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पंजाब के कई नेताओं से मुलाकात की थी।

वहीं हरीश रावत की तमाम कोशिशों के बाद भी पंजाब में कलह अब तक खत्म नहीं हुई है। कैप्टन ने सीएम पद के साथ ही कांग्रेस का साथ भी छोड़ दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी पार्टी को आए दिन धमकी देते रहते हैं। ऐसे में हरीश रावत का कांग्रेस पर सवाल उठाना काफी अहम हो जाता है। इसी पर कैप्टन ने हरीश रावत पर तंज किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति से संयास ले सकते हैं हरीश रावत, 5 जनवरी को करेंगे बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर कही ये बात गौरतलब है कि आज हरीश रावत ने लगातार कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी शिकायतों का जिक्र किया, यहां तक की उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने तक की बात कह दी। हरीश रावत के इस बयान पर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, वो चाहते हैं कि पार्टी उन्हें सीएम चेहरा घोषित करे, ऐसा न होने पर वो नाराज हैं।
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Captain Amarinder Singh
  • Congress
  • Harish Rawat
  • मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular