Highlights
- हनीमून फ़िल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है जिनकी नई-नई शादी हुई है।
- जैस्मिन भसीन बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं, जहां उन्हें खूब पसंद किया गया था।
भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा, विकी बहरी की फिल्म ‘हनीमून’ की शूटिंग आज से शुरू कर हो गई है। इस पंजाबी रॉम कॉम फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन भसीन अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म के लीड एक्टर्स, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर हरमन बावेजा और विक्की बहरी ने एक स्नीक पीक साझा की जिसमे वे हाथ में क्लैपबोर्ड लिए नज़र आए जिसपर मुहूर्त लिखा हुआ था, और साथ ही यह जानकारी साझा की कि उन्होंने आज से फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू कर दी है।
हनीमून फ़िल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है जिनकी नई-नई शादी हुई है, जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, परंतु दीप की भोली-भाली, और एक्सटेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नही पता होता है, वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं। इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं, जो केवल लवबर्ड्स के लिए होती है, और इस तरह एक हंसी से भरपूर यात्रा शुरू होती है।
जैस्मिन भसीन पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ में गिप्पी ग्रेवाल संग आएंगी नजर
टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म “हनीमून” में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन भसीन अहम भूमिका में नज़र आयेंगे।