Friday, November 5, 2021
Homeटेक्नोलॉजीजेट मैन ने लोगों को चौंकाया, हैरान रह गए नेवी कमांडर; जानिए...

जेट मैन ने लोगों को चौंकाया, हैरान रह गए नेवी कमांडर; जानिए क्या हुआ ऐसा


नई दिल्ली: विज्ञान (Science) में सृजन और संहार दोनों की शक्ति है. इसके चमत्कारों ने जिंदगी जहां जिंदगी को आसान बनाया है वहीं सैनिकों को नई ताकत भी दी है. आज भी कई जगह पैराट्रूपर्स के जरिए दुश्मनों को ठिकाने लगाने की तैयारी होती है वहीं कुछ जगह सैनिकों को जेट सूट (Jet Suit) दे कर असल जिंदगी का ऑयरन मैन बनाने की तैयारी हो रही है. ताकि जरूरत पड़ने पर वो उड़ कर भी अपना टास्क पूरा कर सकें. 

ब्रिटिश इन्वेंटर की तैयारी

ब्रिटिश (UK) कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज (Gravity Industries) के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग (Richard Browning) ने आर्मी पीपल कांफ्रेंस के दौरान लेटेस्ट टेक्नालजी जेट सूट का प्रदर्शन किया. इस जेट सूट की खूबियों को देख कर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कमांडर काफी खुश नजर आए.  

जेट सूट की यूएसपी

फार्नबरों में जिस जेट सूट (Jet Suit) का प्रदर्शन हुआ उसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 5 गैस टर्बाइन अटैच हैं. इसकी मदद से 12000 फीट उंचाई तक उड़ान भरी जा सकती है. इसको पहनने वाला सैनिक 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी युद्ध क्षेत्र में उड़ कर पहुंच सकता है.

एक्शन में मशहूर ‘जेट मैन’

कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्राउनिंग ने अपनी उड़ान मशीन जिसे उनकी फर्म ने ‘वर्ल्ड फर्स्ट’ का नाम दिया है उसकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. इस सूट को पहन कर वो कुछ दूरी पर खड़ी जीप के हुड और ट्रक की छत पर भी उतरे. वो सेना के आयोजन में पहुंचे दर्शकों से भरी बालकनी में पहुंचे जहां मौजूद लोगों ने ‘जेट मैन’ के साथ दमकर तस्वीरें खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- 3 हजार पहले सिकुड़ गया था इंसानों का दिमाग, चींटियों की हेल्‍प से पता चली बात

कई साल से जारी है काम

यह पहला मौका नहीं था जब सीईओ ब्राउनिंग ने ब्रिटिश सशस्त्र बलों के लिए बनाए गए इस प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया. इसके लिए कई सालों से तैयारी हो रही थी. ब्रिटिश नौसैनिकों के लिए बनाए जा रहे इस सूट के निर्माण के लिए गश्ती पोत एचएमएस तमार पर ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर काम किया गया. इसके लिए कई टेस्ट फ्लाइट का आयोजन हुआ.

नौसेना के अधिकारी ये जानना चाहते थे कि क्या इस फर्म का जेट सूट भविष्य में सैन्य अभियानों पर उपयोग किया जा सकता है. साल 2019 में ब्राउनिंग ने एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के चारों ओर एक टेस्ट फ्लाइट पूरी की थी.

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

समझ ! #LaoTzu EP-4 #ओशो | Samajh | Understanding | #Osho Hindi Speech | Lao-tzu philosophy

T20 WC: वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से ‘बाहर’, निराश कायरन पोलार्ड अनुभवी खिलाड़ियों पर बरसे