OSSC Junior Clerk Recruitment 2022: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की ओर से जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्तियां (OSSC Junior Clerk Recruitment 2021) निकाली गई हैं. इन पदों (Junior Clerk Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in के जरिए 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर क्लर्क के कुल 19 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 20 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 जनवरी 2022
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (OSSC Junior Clerk Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों (OSSC Recruitment 2022) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2019 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
IBPS Clerks Results: आईबीपीएस क्लर्क XI प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI