Friday, November 12, 2021
Homeमनोरंजन'जुल्फें कटवाकर ऐसी दिख रही हैं कविता कौशिक, बिकिनी पहनकर पानी में...

जुल्फें कटवाकर ऐसी दिख रही हैं कविता कौशिक, बिकिनी पहनकर पानी में लगा दी आग


नई दिल्ली: पॉपुलर सीरियल ‘एफआईआर’ (FIR) की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपनी कुछ ऐसी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसे देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं. कविता (Kavita Kaushik) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

फैंस के दिलों की बढ़ाई धड़कनें 
फोटो में देखा जा सकता है कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ब्लू मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. उनका नया हेयरकट काफी जच रहा है. कविता ने अपने बालों को छोटा करवा दिया है, जिसमें वह और भी खूबसूरत लग रही हैं. कविता पूल के किनारे बोल्ड पोज देती दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीरों में वह पूल के अंदर चिल करती नजर आ रही हैं. कविता (Kavita Kaushik) की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस कमेंट्स सेक्शन में लिख रहे हैं, ‘आपने तो आग लगा दी.’ कई यूजर्स कविता (Kavita Kaushik) के नए लुक और फिटनेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

कविता ने डोनेट किए अपने बाल 
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हेयरकट करवाती नजर आईं. उन्होंने अपने कटे हुए बाल हाथ में पकड़े हुए हैं. कविता (Kavita Kaushik) ने वीडियो शेयर करने के साथ बताया कि उन्होंने अपने बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘और ये कैंसर पेशेंट्स के विग बनाने के लिए डोनेट कर दिए और मेरा नया लुक? वेट करो यार.’ कविता (Kavita Kaushik) की इस पहल को फैंस ने खूब सराहा.

क्या आएगा एफआईआर का दूसरा सीजन?
हाल ही में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक इंटरव्यू के दौरान टीवी शो ‘एफआईआर’ (FIR) के दूसरे सीजन को लेकर बात की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बताया, ‘एफआईआर’ (FIR) के दूसरे सीजन करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बीते दिनों बात हुई थी, लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई. हम हर महीने शो के दूसरे सीजन को लेकर बात करते हैं, लेकिन टीम कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी है. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) पिछली बार ‘बिग बॉस 14’ में नजर आई थीं.

इसे भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: Anupama-Anuj का प्यार चढ़ा परवान! बा-काव्या रचेंगी नई साजिश

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • cancer patients wig
  • FIR TV show
  • Kavita Kaushik
  • Kavita Kaushik bold look
  • Kavita Kaushik hot pics
  • Kavita Kaushik Instagram
  • Kavita Kaushik news
  • Kavita Kaushik pics viral
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular