Wednesday, December 15, 2021
Homeलाइफस्टाइलजीवनसाथी के साथ नहीं है मजबूत बॉन्डिंग? इन बातों को करें फॉलो,...

जीवनसाथी के साथ नहीं है मजबूत बॉन्डिंग? इन बातों को करें फॉलो, हमेशा रिश्‍ते में रहेगी ताजगी


Relationship Advice To Make Love Bond Stronger: जीवनभर का साथ तो कई लोगों के के साथ होता है लेकिन कोई स्‍पेशल ही होता है जिसके साथ हमारा दिल का रिश्‍ता बनता है और जीवनभर उसका साथ निभाने का हम वादा कर पाते हैं. ऐसे में आप दोनों के बीच में कितनी बॉन्डिंग और रिश्‍तों (Relation) में कितनी ताजगी है यह आपस की आदतों पर निर्भर करता है. जी हां, छोटी छोटी गलतफहमियां और कॉम्‍यूनिकेशन का अभाव अच्‍छे से अच्‍छे रिश्‍तों की नींव को हिला सकता है.

सालों तक रिश्‍तों में मिठास बनाए रखने के‍ लिए हमें कुछ बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्‍स (Tips) बता रहे हैं जिन्‍हें फॉलोकर आप अपने रिश्‍ते में सालों साल ताजा बनाए रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आपस की बॉन्डिंग (Bonding) को बेतहर करने के लिए हमें किन बातों को ध्‍यान में रखने की जरूरत होती है.

Tips To Make Love Bond Stronger- थैंक यू कहना सीखें

आपस में थैंकयू कहना सीखें. यकीन मानिए ये एक मैजिक वर्ड की तरह ही काम करता है. अगर आपके लिए आपका पार्टनर समय निकलता है, खाना बनाता है या कोई भी छोटा मोटा काम भी कर देता है तो थैंक यू जरूर बोलें. पार्टनर के आपके प्रति भावनाओं को इज्‍जत दें.
इसे भी पढ़ें : जो गुज़र गया उसे भूल जा, जानें पछतावे से कैसे बाहर निकलें

डॉमिनेट करने की आदत से बचें

आपका प्‍यार कितना ही सच्‍चा हो या पुराना हो चला हो, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को डॉमिनेट करते हैं तो ये आपके आपसी रिश्‍ते में खटास ला सकती है. इस बात का ध्‍यान हमेशा रखें कि आपके पार्टनर के सम्‍मान और उनके विचार की इज्‍जत रख आप अपने रिश्‍ते को एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं. ऐसे में कभी भी गुस्‍से में या चिल्‍लाकर अपनी बात ना मनवाएं.

गलती हो तो सॉरी भी कहें

प्‍यार के रिश्‍ते को बचाना है तो ईगो से बचें और गलती हो तो सॉरी बोलना सीखें. हर रिश्ते में थोड़े बहुत झगड़े होते ही रहते हैं लेकिन याद रखें कि आपका आपस का प्‍यार उन झगड़ों से कहीं बड़ा है. इसलिए गलती पर माफी जरूर मांगे.

एक दूसरे को दें कॉम्प्लिमेंट

अपने पार्टनर का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए आपका दिया हुआ कॉम्प्लिमेंट बहुत काम आता है. ऐसे में पार्टनर को खूब सारा कॉम्प्लिमेंट जरूर दें. वाकई आपका पार्टनर अच्छा फील करेगा.
इसे भी पढ़ें : बनना है लोगों का फेवरेट तो आदत में शुमार करें ये बातें, हर कोई करेगा आपसे प्‍यार

सुझाव मांगे

घर के किसी जरूरत काम को करने से पहले एक बार पार्टनर का सुझाव जरूर लें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके पार्टनर को यह एहसास होगा कि आपके सुझावों की अहमियत है.

Tags: Lifestyle, Love, Relationship





Source link

  • Tags
  • Love Bond Stronger With Your Partner
  • love bonding tips
  • relationship advice
  • रिश्‍तोंं को कैसे बनाएं मजबूत
  • लव केयर टिप्‍स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular