How to Boost Gmail Speed : टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाला और ऑफिस में काम करने वाला लगभग हर शख्स जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल करता है. इसका यूज कई तरह से होता है. ऑफिस वर्क (Office Work) से लेकर पर्सनल वर्क तक यह कई मामलों में हमारे काम आता है. ऐसे में यह सही से चले यह जरूरी है. कई बार जीमेल हैंग होने लगता है और हमारी कई कोशिशों के बाद भी यह ठीक नहीं होता. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय, जिनसे आप आसानी से जीमेल को स्मूदली चला सकते हैं.
1. एक बार बंद करके फिर से खोलें
अगर जीमेल (Gmail) ठीक से नहीं चल रहा है तो उसे फौरन बंद कर दें और फिर से खोलकर देखें. अगर यह दिक्कत डेस्कटॉप (Desktop) पर है तो ब्राउजर (Browser) को क्लोज करके फिर से जीमेल ओपन करें.
2. ब्राउजर बदलकर देखें
अगर किसी एक ब्राउजर में जीमेल लगातार स्लो चल रहा है तो आप दूसरे ब्राउजर में उसे ट्राई करके देख सकते हैं. कोई दूसरा ब्राउजर खोलें और जीमेल लॉगिन करें. अगर मोबाइल ऐप में यह दिक्कत है तो मोबाइल में भी ब्राउजर में जाकर जीमेल लॉगिन करके देखें.
3. इंटरनेट कनेक्शन भी देखें
कई बार इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) में दिक्कत की वजह से भी जीमेल चलने में दिक्कत होती है. ऐसी स्थिति में एक बार अपना इंटरनेट कनेक्शन भी चेक करें.
4. कंप्यूटर को री-स्टार्ट करें
कई उपाय करने के बाद भी अगर जीमेल में दिक्कत बनी हुई है तो अपने कंप्यूटर (Computer) को री-स्टार्ट करके देखें. स्मार्टफोन (Smartphone) में ये दिक्कत है तो यही प्रोसेस फोन पर भी करें. स्मार्टफोन को फौरन री-स्टार्ट करें.
5. ब्राउजर कैशे क्लियर करें
इस उपाय को सबसे लास्ट में ट्राई कर सकते हैं. ब्राउजर ओपन करके उसमें कैशे (Cache) और कुकीज (Cookies) को क्लियर कर दें. स्मार्टफोन में यह दिक्कत है तो जीमेल को अनइंस्टॉल करके उसे फिर से इंस्टॉल कर लें.
ये भी पढ़ें