Thursday, December 9, 2021
Homeटेक्नोलॉजीजियो लेकर आया धमाकेदार प्लान, किफायती दाम में रोजाना 1 जीबी डेटा...

जियो लेकर आया धमाकेदार प्लान, किफायती दाम में रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ


Jio New Recharge Plan: दिसंबर में लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों (Telecom Company) के प्रीपेड प्लान की टैरिफ दरें बढ़ चुकी हैं. ऐसे में लोग ऐसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं जिनमें उन्हें ज्यादा बेनिफिट्स मिले. अगर आप भी इसी तरह के रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) को ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आपको आज बताएंगे जियो (Jio) के एक नए प्लान के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसकी कीमत भी कम है. आपको इसमें कई तरह के फायदे मिलेंगे. चलिए फिर विस्तार से जानते हैं रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस नए प्लान के बारे में.

209 रुपये में रोजाना 1 जीबी डेटा

जियो ने टैरिफ दरें बढ़ाने के बाद ग्राहकों को राहत देने के लिए इस प्लान को लॉन्च किया है. 209 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. अगर डेटा की बात करें तो आपको इसमें कुल 28 जीबी डेटा मिलता है यानी आप रोजाना 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस रिचार्ज प्लान के तहत आप 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. आपको कंपनी रोजाना 100 मैसेज भेजने की सुविधा भी देती है.

जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री

अगर आप इस प्लान को चुनते हैं तो कॉलिंग और डेटा के अलावा आपको कुछ और भी बेनिफिट्स मिलेंगे. जैसे आपको इसमें जियो के सभी ऐप्स (जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो हेल्थ और अन्य) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

ये भी हैं सस्ते प्लान

इस नए प्लान के अलावा जियो में आपको 2 और किफायती प्लान मिल सकते हैं. पहला प्लान 149 रुपये का है. इसमें 20 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है. आप इस पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. 100 मैसेज रोजाना भेजने की लिमिट भी मिलेगी. आपको जियो के सभी ऐप का सब्सक्रिप्शन इसके साथ मुफ्त मिलेगा. वहीं दूसरा प्लान 179 रुपये वाला है. इसमें 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है. इसमें भी आप अनलमिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज भेज सकते हैं. ये पैक भी आपको जियो के ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Tips: अगर आप भी कर रहे हैं WhatsApp पर ये 8 गलतियां तो संभल जाएं, वरना बैन हो जाएगा अकाउंट

Mobile Number Port: मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वालों के लिए ‘गुड न्यूज’, जल्द मिलेगी ये बढ़िया सुविधा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular