Thursday, March 10, 2022
Homeलाइफस्टाइलजिम जाने का वक्त नहीं है तो, अपने तकिये को बनाएं एक्सरसाइज...

जिम जाने का वक्त नहीं है तो, अपने तकिये को बनाएं एक्सरसाइज टूल, घर पर करें ये एक्सरसाइज


आजकल सभी लोगों की जिंदगी में इतने काम होते है कि अपने शरीर का ख्याल रखने का वक़्त ही नहीं मिलता है. वहीं दूसरी और खान-पान और दिनचर्या के कारण मोटापा भी बढ़ता जा रहा है. कुछ लोगों पर टाइम की कमी होती है जिसकी वजह से लोग वजन घटाने के लिए कई तरीके ढूंढ़ते रहते हैं. फिट रहने के लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए. अगर आप जिम नहीं जा पाते तो तकिया का इस्तेमाल कर आप एक्सरसाइज कर सकते हैं. तकिए की मदद से आप घर पर बैठे-बैठे कई तरह से एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए चौकोर तकिया और थोड़ा छोटा साइज का तकिया होना चाहिए. जानते हैं कैसे एक तकिया आपाका वजन घटाने में मदद करेगा. 

तकिया से कौन सी एक्सरसाइज करें 

स्क्वाट टॉस

स्क्वाट टॉस करने से अपर बॉडी एक्सरसाइज तो होती ही है साथ ही लोअर बॉडी एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. 

कैसे करें
1- तकिये को ऊपर की और टॉस करें
2- स्क्वाट्स करते समय ऊपर जाएं और तकिए को टॉस करते रहें
3- तकिए को वापस हाथो में लें और स्क्वाट्स करते समय तकिए को नीचे लेते हुए ही बैठें.
4- 30 सेकेंड तक इसी एक्सरसाइज को करते रहें.
5- हर बार 1 सेट करते ही 20 सेकेंड का ब्रेक लें.

वॉल सीट पिलो फ्लाई
वॉल सीट पिलो फ्लाई करने से अप्पर बॉडी के साथ ही लोअर बॉडी एक्सरसाइज भी होगी. इसमें पैरों की पोजीशन एक ही रहेगी बस हाथ हिलाते रहेंगे और पैरों के बल आपको बैठना है.

कैसे करें
1- सबसे पहले एक ही पोजीशन में बैठें
2- वॉल सीट करें
3- पिलो को हाथ में ले लें
4- अब पिलो को सर के ऊपर ले जाएं, फिर एक तरह राइट में ले जाएं और फिर एक साथ से लेफ्ट में ले जाएं.
5- 30 सेकेंड तक इसको करते रहें.
6- हर बार 1 सेट करते ही, 20 सेकेंड ब्रेक लें

वॉल सीट चेस्ट प्रेस
वॉल सीट चेस्ट प्रेस करने से लोअर बॉडी एक्सरसाइज होगी.

कैसे करें
1- वॉल का सहारा लें और स्क्वाट की पोजीशन यानी घुटनों के बल बैठ जाएं.
2- इससे पूरा का पूरा असर जांघो पर पड़ेगा, जिससे आपका मोटापा कम हो जाएगा. 
3- यह एक्सरसाइज करते समय, पिलो को अपने दोनों हाथों के बीच में पकड़ें.
4- ऐसा करते समय हाथों को आगे पीछे करते रहें और ध्यान रहें की मुड़ें नहीं.

वॉल स्क्वाट
वॉल स्क्वाट करने से लोअर बॉडी के साथ ही साथ, लेग्स भी टोन हो सकते है. जानिए कैसे

कैसे करें
1- पिलो को टेल बोन से सटाकर रखें और फिर वॉल से लगा लें.
2- ऐसे करने के बाद, स्क्वाट्स करें लेकिन ध्यान रहें की पिलो गिरना नहीं चाहिए.
3- इससे पैरों पर पड़ेगा जोर और लेग्स टोन होंगे

साइड स्लैम
साइड स्लैम करने से एक्सरसाइज तो होगी ही साथ ही स्ट्रेस भी कम हो जायेगा. इससे अपर बॉडी एक्सरसाइज होती है.

कैसे करें
1- तकिया लें और ज़ोर जोर से दीवार पर मारें.
2- पहले बाएं हाथ से करें फिर तुरंत 20 सेकंड बाद दाएं हाथों से करें.
3- इससे आर्म फैट कम हो जाता है और बैक फैट में भी सुधार आता है.

हाई नी एक्सरसाइज
हाई नी एक्सरसाइज करने से फुल बॉडी एक्सरसाइज होता है. और पैर भी शेप में आते हैं.

कैसे करें
1- तकिये को लें, दोनों हथेलियों से पकडे और ध्यान रहें कि आप इसे सीधा पकडें.
2- अब ऐसे करते ही, नार्मल हाई नी एक्सरसाइज करें, यानी कि एक-एक बार घुटनों को उठाएं.
3- जैसे ही घुटना उठाएंगे हाथों को नीचे की ओर ले जाएं और जब-जब घुटनों उठाएं हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं.
4- 30 सेकेंड तक करते रहें
5- हर बार 1 सेट करते ही 20 सेकेंड का ब्रेक लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • can i do sit ups with a pillow
  • can you do squats with a help of a pillow
  • Diet
  • Exercise
  • Fitness
  • Health
  • How do you exercise with a pillow
  • Lifestyle
  • pillow exercise for lower back pain
  • pillow workout
  • Weight Loss
  • what are some comfortable exercises to do at home
  • किस तरह से तकिये लेकर कर सकते है आप ये एक्सरसाइजेज
  • घर पर बैठे बैठे किस तरह करें एक्सरसाइज
  • तकिया को पावरफुल टूल क्यों कहा गया है
  • तकिये के जरिया वजन घट सकता है क्या
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular