Saturday, January 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीजालसाज बूस्टर डोज के नाम पर आपको लगा रहे ठगी का 'डोज',...

जालसाज बूस्टर डोज के नाम पर आपको लगा रहे ठगी का ‘डोज’, इन बातों का रखें ध्यान


Vaccination Scam: देश में अभी जहां किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज तो फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटिजंस को बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जा रही है. वहीं साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) इस मौके का फायदा उठाने में लग गए हैं. वो बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर लोगों से रुपयों की ठगी (Fraud) कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं. पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर भी इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अगर आपके पास भी ऐसी कॉल आती है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे ठग लोगों को झांसे में ले रहे हैं और कैसे आप इस जालसाजी से बच सकते हैं.

इस तरह करते हैं ठगी

जानकारी के मुताबिक, ठग 60 साल से ऊपर के लोगों को कॉल करते हैं. वे खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए पूछते हैं कि क्या आपने डबल डोज या बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवा ली. इसके बाद वो टीका (Vaccine) लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की बात कहते हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर वह पहले तो आपसे आपकी बेसिक जानकारी पूछते हैं. इसके बाद वह आपको कोई तारीख बताते हैं कि इस दिन आपको टीका लग सकता है. इसके बाद वो रजिस्ट्रेशन के लास्ट स्टेप्स के नाम पर एक ओटीपी मांगते हैं. आप उसे रजिस्ट्रेशन का ओटीपी (OTP) समझते हैं जबकि वह बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़ा होता है. आप जैसे ही वह ओटीपी बताते हैं, आपके खाते से रुपये निकल जाते हैं.

Vivo Y21e Launch: 13 हजार रुपये से सस्ता Vivo फोन लॉन्च, 6.51 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप इस तरह की ठगी से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • इस बात को समझें कि कभी भी बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने के लिए सरकार की तरफ से कोई कॉल नहीं की जाती.
  • सरकार आपके लिए बुकिंग प्रोसेस भी नहीं करती. आपको खुद अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
  • अगर कोई फोन पर रजिस्ट्रेशन की बात कहता भी है तो उसके झांसे में आकर किसी भी तरह का ओटीपी शेयर न करें.
  • फोन पर आए मैसेज को ठीक से पढ़ें. ये जानें कि मैसेज कहां से और किस मकसद से आया है.
  • अगर इस तरह की ठगी हो जाती है तो फौरन बिना समय बर्बाद किए पुलिस या साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं.

WhatsApp New Feature :अब WhatsApp भी बताएगा कि आपके आसपास कहां हैं रेस्टोरेंट और ग्रोसरी स्टोर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular