mulaank 5
– फोटो : google
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति के जन्म तारीख से उसके जीवन में घट रही घटनाओं का अंक ज्योतिष शास्त्र या राशियों के आधार पर पहले ही अंदाजा लगा लिया जाता है। आज हम अंक ज्योतिष के आधार पर जानने वाले हैं उन तारीखों पर जन्में व्यक्तियों के बारे में जिनका मूलांक 9 होता है। साथ ही इस मूलांक के व्यक्तियों की क्या खासियत होती है। हर मूलांक के लोग का स्वभाव और उनकी विशेषताएं अलग – अलग होती है। ऐसे में मूलांक 9 वालों में कौनसी ख़ास बात हैं जो उन्हें अलग बनाती है –
मूलांक 9: – शास्त्र के मुताबिक, जिस भी मनुष्य का जन्म किसी भी माह के 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ होता है, ऐसे व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह मंगल होता है और मंगल ग्रह को ऊर्जा और उत्साह का कारक माना गया है। मूलांक 9 वाले व्यक्तियों का स्वभाव मंगल के प्रभाव के कारण ही काफी निडर और साहसी होता है। आत्मविश्वास की कमी ऐसे लोगों के अंदर बिल्कुल भी नहीं होती है। इस मूलांक वाले लो का स्वभाव काफी मिलनसार होता है और लोग इनके दोस्त काफी जल्दी बन जाते हैं। अपने भविष्य में ऐसे लोग काफी धन संपत्ति कमाते हैं। मूलांक 9 के लोग अपने जीवन में आने वाले किसी भी चुनौती का सामना करना बड़े अच्छे तरीके से जानते हैं। यह लोग काफी अनुशासन प्रिय होते हैं। ये लोग शरीर से भी बलिष्ठ होते हैं। अपने मित्रों के बिच ये बड़े पसंद किए जाते हैं।।
इनके शुरुआती जीवन की तो थोड़ा संघर्ष से भरा हुआ जरूर होता है,लेकिन समय के साथ-साथ इनकी स्थिति मजबूत होती जाती है। इन्हें करीब हर विषय की जानकारी होती है। यह लोग बड़े ही बुद्धिमान एवं कलात्मक प्रवृत्ति के होते हैं। कला एवं विज्ञान के तरफ इनका लगाव कुछ ज्यादा ही होता है। इस मूलांक वाले लोगों का स्वभाव काफी गुस्सैल एवं स्वाभिमानी होता है। जिसके कारण इनके प्रेम संबंध में समस्याएं आती रहती है और ज्यादा समय तक इनका संबंध चल नहीं पाता है। वहीं ज्योतिष की मानें तो ऐसे लोग राजनीति की दुनिया में बड़े शीर्ष पर पहुंचते है। आर्थिक स्थिति के मामले में मूलांक 6 वाले व्यक्तियों को धन को लेकर थोड़ा- सा उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। हालांकि, जमीन जायदाद की कमी इन लोगों को कमी नहीं होती है और ये लोग खर्चा भी खूब करते हैं। यदि बात करें मूलांक 6 की लड़कियों के बारे में तो इन्हें अपने ससुराल पक्ष से काफी सहयोग प्राप्त होता है।
मूलांक 6 वाले लोगों का करियर अधिकतर सरकारी क्षेत्रों में बनता है। यह ज्यादातर आईएएस, आईपीएस एवं रेलवे विभाग में कार्यरत होते हैं। आर्थिक तौर पर इन्हें काफी तरक्की मिलती है। इनके निडर स्वभाव के कारण जोखिम भरे कामों को भी पूरा करने से यह पीछे नहीं हटते हैं। इस मूलांक के लोग अपनी समस्याओं का हल खुद से ही निकालने की हर संभव कोशिश करते हैं। ऐसे लोग सम्मान के उम्मीद रखने वाले होते हैं और यदि इन्हें मान – सम्मान ना मिले तो इनके अंदर बौखलाहट भी देखने को मिल जाती है। यह किसी के भी अधीन काम करना पसंद नहीं करते और अपने जीवन में आने वाले सभी समस्या का डटकर सामना करते हैं।