वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ पौधे वास्तुदोष दूर करने के काम भी आते हैं. घर की सुख-समृद्धि और सुख शांति बनाए रखने के लिए आप कौन से पौधा लगा सकते हैं
होम डेकोर के लिए मनी प्लांट बहुत पसंद किया जाने वाला पौधा है. इन दिनों लोग मनी प्लांट को साज सज्जा के लिए अपने घर पर खास रूप से इस्तेमाल करने लगे हैं. मनी प्लांट एक बेल की तरह होता है. ये काफी हराभरा और आकर्षक होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में मनी प्लांट लाने से आपके वित्तीय स्थिती पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है? मनी प्लांट लाने के बाद, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आप इसकी सही देखभाल करें. वरना ये आपके जीवन में केवल तनाव और वित्तीय संकट ही लाएगा. वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार मनी प्लांट लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानें.
लाभ पंचमी – सौभाग्य वर्धन का दिन, घर बैठे कराएं लक्ष्मी गणेश पूजन एवं लक्ष्मी सहस्रनाम पाठ