Sunday, December 26, 2021
Homeटेक्नोलॉजीजानें कौन दे रहा सस्ता इंटरनेट कनेक्शन, शानदार स्पीड

जानें कौन दे रहा सस्ता इंटरनेट कनेक्शन, शानदार स्पीड


Best Internet Connection Provider: जब ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी जा चुकी है. नए साल में दफ्तर स्कूल सभी सामान्य तरीके से खुल जायेंगे. तभी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने आकर सभी प्लान चौपट कर दिया है. नए साल 2022 में कंपनियां कर्मचारियों को दफ्तर पहले की तरह बुलाने वाली थीं लेकिन नए वैरिएंट के चलते अपने फैसले पर पुनविचार करने लगी हैं. ओमिक्रोम के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल कॉलेज के सामान्य तरीके से चलने पर खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते नए साल में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाईन क्लॉसेज का दौर जारी रहने के आसार हैं. ऐसे में नए साल में हर घर के पहली जरुरत होगी ऐसा इंटरनेट कनेक्शन की जिसकी स्पीड शानदार हो, जिससे वर्क फ्रॉम होम या बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज आराम से चलती रहे.

बेहतर इंटरनेट कनेक्शन से जीवन होगा सरल

वर्क फ्रॉम हो या ऑनलाईन क्लासेज दोनों ही के लिये बहुत ज्यादा डाटा की आवश्यकता पड़ती है. हेवी फाइलों के अपलोड डाउनलोड के लिये ज्यादा डाटा चाहिये. कोरोना के दौरान कई लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लासेज करने के लिये ब्रॉडबैंड कनेक्शन या फिर मोबाइल डाटा पर निर्भर रहे. जिसके चलते लोगों का काम प्रभावित हुआ तो बच्चों को अपनी ऑनलाइन क्लासेज मिस करनी पड़ी. नए साल में भी आपको घर से ही काम करना पड़ सकता है और ऑनलाईन क्लासेज चलते रहने की संभावना है ऐसे में नए साल पर आपको ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहिये जिससे आपकी सभी जरुरतें पूरी हो जाये.

Airtel Xstream Fiber का ले आएं कनेक्शन

नए साल पर आप एयरटेल का हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन Airtel Xstream Fiber घर ला सकते हैं जिसमें 1Gbps की स्पीड मिलेगी. ये आपके वर्क फ्रॉम होम और बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज को नया अनुभव देगा. एयरटेल के एक्सस्ट्रीम फाइबर के जरिये एक साथ 60 डिवाईसेज चलाये जा सकते हैं. एक साथ आप मनपसंद वेबसीरिज देख सकते हैं, बच्चे वीडियो गेम खेल सकते हैं. अगर ये सभी एक साथ भी घर के भीतर हो तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ओटीटी का लें मजा

कोरोना के मामले बढ़ें तो कई प्रकार की बंदिशें इसके चलते लग सकती है. ऐसे में एंटरटेनमेंट का साधन आपको घर पर ही उपलब्ध कराना होगा. इसके लिये ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन रखना होगा जिससे आप अमैजन प्राइम, नेटफ्लिक्स , जी5, सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेफॉर्म पर मनपंसदीदा थ्रीलर वेबसीरिज का मजा ले सकें. ओटीटी का उपयोग बढ़ा है. लेकिन अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिये अलग से कीमतें चुकानी पड़ रही है. इससे मल्टीपल सबक्रिप्शन के साथ यूजर्स पर खर्च का बोझ बढ़ा है. ऐसे में ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन लें जिसपर
अमेजन प्राइम. जी5. डिजनी+हॉटस्टार, विंक म्यूजिक और अन्य प्लैटफॉर्म या तो मुफ्त या बेहद कम चार्ज पर उपलब्ध हो. शानदार स्पीड के चलते अमेजन फ्लिपकार्ट पर जाकर आप शॉपिंग कर सकें, इंटरनेट बैंकिंग के साथ स्कूल की फीस से लेकर बिजली और पानी के बिल का भुगतान कर सकें. इसके लिये आप एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन पर आप भरोसा कर सकते हैं.

भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन है जरुरी

घर में ऐसे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है जो भरोसेमंद और सस्ता भी हो. घरों से काम करने के दौरान यूजर को इंटरनेट की कम स्पीड, डाउनटाईम्स और फाइल डाउनलोड होने में लंबे समय लगने की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में यूजर को मोबाइल डाटा पर भी निर्भर रहना पड़ता है. वो भी कई बार सही से काम नहीं करता है.ऐसे में ऐसा इंटरनेट कनेक्शन घर लायें जो शानदार स्पीड देने के साथ सस्ता भी हो. घर में मोबाइल नेटवर्क की चिंता नहीं करनी पड़े. आराम से वाईफाई कॉलिंग किया जा सके.

इंटरनेट कनेक्शन ऐसे ऑपरेटर का होना चाहिये जिससे रात में परेशानी होने के बावजूद आप बेफिक्र होकर कॉल कर सकें और आपकी समस्या का निदान निकल आये. एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन का स्मार्ट राऊटर इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कतों को खुद ऑटो डिटेक्ट कर लेता है और उसे फिक्स भी कर देता है. ऐसे इंटरनेट कनेक्शन रखे जो आपके बच्चों को गलत कंटेंट से बचाकर सुरक्षित इंटरनेट उपलब्ध कराता हो. नए साल पर हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का मजा लेने के लिये एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन ले आइए जो आपकी जीवन को बेहद आसान कर देगा.



Source link

  • Tags
  • Airtel Xstream fiber
  • Airtel Xstream Fiber For Online Classes and Work From Home
  • Best Internet Connection Provider
  • Know Who Providing Best Internet
  • एयरटेल एक्स स्ट्रीम
  • ऑनलाईन क्लासेज का दौर रहेगा जारी
  • नए साल में घर ले आइए हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन
  • वर्क फ्रॉम होम
Previous articleराशिफल 25 दिसंबर 2021: तुला राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए अन्य राशियों का हाल
Next articleIND vs SA: केएल राहुल ने कहा- टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ खेलेगी, रहाणे और अय्यर में फंसा पेंच
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

रणवीर सिंह के कोच राजीव मेहरा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा – ‘एक्टर ने ’83’ के लिए खूब बहाया पसीना