Saturday, March 5, 2022
Homeलाइफस्टाइलजानें कीटो डाइट क्या होता है और किस तरह शरीर को फायदा...

जानें कीटो डाइट क्या होता है और किस तरह शरीर को फायदा पहुंचाती है


जब से कोरोना महामारी आयी है, सभी लोगों का वजन घर बैठे-बैठे बढ़ने लगा है. ऐसे में सभी कोई ऐसा डाइट और वर्कआउट प्लान की खोज में हैं, जिससे वजन जल्दी से कम हो जाएं. आजकल कीटो या केटोगेनिक डाइट काफी फेमस है. दरअसल कीटो डाइट एक हाई फैट डाइट होती है. इस डाइट के दौरान कार्बोहायड्रेट का सेवन सीमित हो जाता है और शरीर ऊर्जा के लिए शरीर पर निर्भर करता है. यह डाइट शरीर को केटोसिस की स्थिति में डाल देता है, जिसमें यह ईंधन के लिए कार्ब्स की जगह फैट का उपयोग करता है. कीटो डाइट वेट लॉस के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद बताई गई है. तो चलिए जानते है कि केटोसिस में रहने के लिए कार्ब टारगेट क्या होता है? कितने प्रकार के कीटो डाइट होते है? कीटो डाइट किस तरह काम करता है? इससे शरीर को किस तरह के स्वास्थ लाभ पहुंचते हैं?

कार्ब टारगेट
किसी भी व्यक्ति को केटोसिस के दौरान, हर दिन 50 ग्राम कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना होता है. एक महिला को हर दिन अपने खाने में लगभग 40-50 ग्राम प्रोटीन का सेवन करना होता है. वही दूसरी ओर एक पुरुष को हर दिन अपने खाने में लगभग 50-60 ग्राम प्रोटीन का सेवन करना चाहिए. केटोसिस में इतना सेवन तो आम तौर पर किया जाता है, लेकिन अलग-अलग कीटो डाइट में अलग-अलग मात्रा में प्रोटीन, फैट और कार्ब्स की अनुमति होती है.

किस तरह काम करती है कीटो डाइट

जब भी आप खाना खाते है तो उसमे कार्बोहाइड्रेट्स होता ही है. जब इंसान कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन करता है और शरीर इन्हें चीनी में बदल देता है जो ऊर्जा के लिए मदद करता है. केटोसिस में कार्ब्स के सेवन को कम करने से, वह शरीर ऊर्जा के लिए कार्ब्स के जगह फैट का इस्तेमाल करने लगता है. इससे ग्लूकोज लेवल गिर जाता है. जैसे ही शरीर में ग्लूकोज का लेवल गिरता है, यह शरीर को कैटोन्स का उत्पादन करने के लिए मजबूर कर देता है,  फिर खून और टॉयलेट में जो एसिड दिखाई देने लगता है ये फैट बर्न की ओर इशारा करता है. इसे ही केटोसिस कहा जाता है.

कीटो डाइट के प्रकार

1- स्टैंडर्ड कीटोजेनिक डाइट
जब इंसान स्टैण्डर्ड कीटोजेनिक डाइट पर होता है, तब उसे 70% सेवन फैट का करना होता है. 20% प्रोटीन का और 10% कार्ब्स का.

2- टार्गेटेड कीटोजेनिक डाइट
जब इंसान टार्गेटेड की टोजेनिक डाइट पर होता है, तब वह बहुत वर्कआउट करने के बाद ज़्यादा मात्रा में कार्ब्स का सेवन कर सकता हैं.

3- हाई प्रोटीन कीटोजेनिक डाइट
जब इंसान हाई कीटोजेनिक डाइट पर होता है, तब उन्हें 60% फैट का सेवन, 35% प्रोटीन का और 5% कार्ब्स का सेवन करना होता है.

4- स्लाकिकल कीटोजेनिक डाइट
जब इंसान स्लाकिकल  कीटोजेनिक डाइट पर होता है, तब उन्हें हफ्ते में 5 दिन लो कार्ब खाने का और 2 दिन हाई कार्ब खाने की सलाह दी जाती है.

कीटो डाइट से होने वाले लाभ

वेट लॉस- कीटो डाइट के कारण इंसान को भूख कम लगती है और कीटो का आहार वजन कम करने में मदद करता है.

डायबिटीज कंट्रोल- कीटो का आहार ग्लूकोस लेवल को कम करता है, जिसके कारण यह डायबिटीज टाइप 2 को कंट्रोल करने में मदद करता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: रिफाइंड की जगह ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल, हार्ट और डायबिटीज के मरीजों के लिए है बहुत फायदेमंद



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • Diet
  • Exercise
  • Fitness
  • Health
  • how does keto diet helps in weight loss
  • how is keto beneficial for diabetes control
  • is keto diet safe
  • Keto diet advantages
  • keto diet benefits for weight loss
  • keto diet types
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • कीटो डाइट कितने प्रकार के होते है
  • कीटो डाइट किस तरह वजन को घटाने में मादा करता है
  • कीटो डाइट के क्या क्या लाभ होते है
  • कीटो डाइट डायबिटीज को कंट्रोल करने में किस तरह मदद करता है
  • कीटो डाइट में किस चीज़ का सेवन करना चाहिए
  • कीटो सब्जियां
Previous articleAnupama मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग!
Next articleबीच इवेंट में Kareena Kapoor के फैशनेबल ब्लाउज ने दिया था धोखा, एक सेफ्टी पिन से बचाई लाज!
RELATED ARTICLES

USHA और Crompton के ये मिनी कूलर एमेजॉन सेल में मिल रहे हैं 50% के डिस्काउंट पर

बड़े से बड़े हॉल या ड्राइंग रूम को ठंडा कर देंगे ये Split AC, डील में मिल रहे हैं बड़े सस्ते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular