Motorola Edge 30 Pro 5G Price and Launch Date: मोटोरोला (Motorola) का नया फोन Motorola Edge 30 Pro को 24 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुए Moto Edge X30 का नया वर्जन होगा. Motorola Edge 30 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 60MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जाएगा.
इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 30 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगाया गया है.
कॉस्मिक ब्लू कलर
फिलहाल यह फोन केवल 8GB और 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और फोन कॉस्मिक ब्लू कलर ऑप्शन में होगा. सेफ्टी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ एक इमर्सिव ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Motorola का धमाका! आ रहा है 194MP कैमरा और 125W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन
दावा किया जा रहा है कि Motorola Edge 30 Pro पहला मोटोरोला का फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा पावर्ड है. फोन में 8 जीबी एलपीडीडीआर 5 रैम और 128 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है.
पंच-होल कटआउट
मोटोरोला एज 30 प्रो के फीचर्स के बारे में पता चला है कि Edge 30 Pro फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले, 576Hz टच सैंपलिंग रेट, 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर सरगम, HDR10+, पंच-होल कटआउट और इन-डिस्प्ले होना चाहिए.
जहां तक कीमत की बात है, टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि भारत में Motorola Edge 30 Pro की कीमत 55,000 रुपए के आसपास हो सकती है.
Moto G Stylus स्मार्टफोन
Moto G Stylus स्मार्टफोन की कीमत करीब 22,400 रुपये है. इसे अमेरिका में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है. मोटोरोला का नया स्मार्टफोन कई खूबियां समेटे हुए है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फिलहाल यह एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. Moto G Stylus स्मार्टफोन stylus pen के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Motorola, Smartphone