Wednesday, February 16, 2022
Homeसेहतजानिए सुबह बासी मुंह पानी पीना आप के सेहत के लिए कितना...

जानिए सुबह बासी मुंह पानी पीना आप के सेहत के लिए कितना लाभदायक है और कितना हानिकारक है | benefits of stale mouth water in morning | Patrika News



नई दिल्ली : जो व्यक्ति दांतों पर ब्रश करने से पहले पानी पीता है तो उसके मुंह में मौजूद सलाइवा यानी लार पेट में पहुंचकर हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है। इससे अलग कई और भी फायदे हैं जिसके बारे में आपको पता होना जरूरी है। । आज हम आपको बताएंगे कि बासी मुंह पानी पीने से क्या क्या फायदे होते हैं। साथ ही इसके नुकसान के बारे में भी जानेंगे। बासी मुंह पानी पीने से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं लेकिन इसके अधिकता से सेहत को कई नुकसानों का सामना भी करना पड़ सकता है।

बासी मुंह पानी पीने से सेहत को होने वाले फायदे

1 – विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालें
विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में बासी मुंह पानी पीना आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि रोजाना सुबह जो लोग गुनगुने पानी का सेवन करते हैं उनके शरीर में लार एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मददगार है।

2 – किडनी को रखे तंदुरुस्त
किडनी को तंदुरुस्त बनाए रखने में बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। बता दें कि सुबह उठकर पानी के सेवन से ना केवल किड़नी को मजबूत बनाया जा सकता है बल्कि किडनी से संबंधित कई समस्याएं जैसे किडनी स्टोन की समस्या आदि को भी दूर किया जा सकता है।

3 – त्वचा के लिए उपयोगी

त्वचा की कई समस्या को दूर करने में सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। बता दें कि विषाक्त पदार्थों के बाहर निकलने से मुहांसों की समस्या दूर हो सकती है। साथ ही पाचन क्रिया भी तंदुरुस्त बन सकती है। ऐसे में चेहरे पर चमक आना स्वभाविक है।

4 – मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मददगार
मेटाबॉलिज्म को तंदुरुस्त बनाने में भी बासी मुंह पानी पीने आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि जो लोग सुबह उठकर पानी पीते हैं और जिन लोगों के पेट में लार पहुंच जाता है, उससे मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। साथ ही शारीरिक प्रतिक्रियाएं विशेष रूप से अपना काम सही से करती हैं।

5 – बालों के लिए अच्छा

बालों के लिए भी बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। बता दें कि ऐसा करने से न केवल जड़ों तक उर्जा प्रदान होती है बल्कि बालों को मजबूती और बाल सक्रिय भी बनते हैं। ऐसे में यदि आप बालों का विकास चाहते हैं तो खाली पेट सुबह उठकर बासी मुंह पानी पिएं।

6 – वजन कम करने में उपयोगी
वजन को कम करने में भी बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। ऐसा करने से न केवल मेटाबॉलिक रेट बढ़ सकता है बल्कि इससे कैलोरी को भी बर्न किया जा सकता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि वजन को नियंत्रित करने में खाली पेट पानी पीना बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

बासी मुंह पानी पीने के नुकसान
किसी चीज की अति सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है। ऐसे में यदि अधिक मात्रा में बासी मुंह पानी पिया जाए तो इससे भी सेहत को नुकसानों का सामना करना पड़ता है

1 – अधिक मात्रा में पानी पीने से पेट में जलन की समस्या हो सकती है।

2 – अधिक मात्रा में पानी पीने से मतली चक्कर थकान सिरदर्द आदि की समस्या हो सकती है।

3 – ज्यादा गर्म पानी के सेवन से गले से पेट तक जोड़ने वाली नली में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।



Source link

  • Tags
  • health tips | Health News | News
RELATED ARTICLES

Health Tips: अंडे के साथ कभी न करें इन चीजों की सेवन, वरना सेहत को झेलनी पड़ सकती है कई समस्याएं | things you...

Health Tips: अंडे के साथ कभी न करें इन चीजों की सेवन, वरना सेहत को झेलनी पड़ सकती है कई समस्याएं | things you...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

कितनी सेफ हैं आपकी कार! क्रैश टेस्टिंग में Honda City, Jazz, Kiger, Magnite का हुआ ये हाल

मस्ग्रेव रिचुअल sherlock holmes story हिन्दी में | sherlock holmes novel in hindi | jasusi kahani