Friday, November 12, 2021
Homeसेहतजानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए...

जानिए सर्दियों में खाना दोबारा गर्म कर के खाना शरीर के लिए कितना नुकसानदेह


सर्दियों में अक्सर सबको गर्म खाना खाना ही पसंद होता है ऐसे में अगर खाना ठंडा भी हो या देर का रखा हुआ भी हो तब भी सब दोबारा गर्म करके खाना ही पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें खाना दोबारा गर्म कर के खाना स्वादिष्ट लगे लेकिन ये सेहत के लिए बेहद खतरनाक है | और सर्दियों में दुबारा खाना गर्म करके खाने से बचना चाहिए |

नई दिल्ली आप खाना दुबारा गर्म कर के खाना भले ही पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें खाना दोबारा गर्म कर के खाना स्वादिष्ट भले ही हो पर सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें गर्म कर के खाना आपकी हेल्थ की बैंड बजा सकता है और आप को बीमार कर सकता है |

1. हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तियों वाली सब्जियां जैसे पालक गाजर शलजम को माइक्रोवेव में गर्म करके नहीं खान चाहिए | क्योंकि नाइट्रेट से रिच इन सब्जियों को दोबारा गर्म करना हानिकारक साबित हो सकता है | दरअसल, पालक में उच्च मात्रा में आयरन होता है इसलिए पालक को दोबारा गर्म करने पर आयरन का ऑक्सीकरण हो सकता है | आयरन के ऑक्सीडेशन से ऐसे तत्व निकलते हैं जिससे इनफर्टिलिटी और कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं |

2. चावल
चावल भी उन चीजों में शामिल है जिन्हें गर्म करके नहीं खाना चाहिए हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चावल को दोबारा गर्म करके खाने से आपको फूड प्वाइजनिंग हो सकती है | ऐसा इसलिए क्योंकि चावल जैसे-जैसे ठंडा होने लगते हैं | उसमें बेसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं यह बैक्टीरिया चावल के गर्म होने के कारण नष्ट हो जाते हैं | लेकिन उसके उसी चावल में पूरी तरह से मिल जाते हैं जो जहरीले हो सकते हैं |जब आप इस तरह का सेवन करते हैं तो ये बॉडी में चले जाते हैं और फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बनते हैं |

3 . चिकन
चिकन को भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए | हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो चिकन को फ्रिज से बाहर लाकर गर्म करने पर इसका प्रोटीन कंपोजिशन पूरी तरह से बदल जाता है | इससे आपके को प्रॉब्लम हो सकती है |अगर चिकन को गर्म कर ही रहे हैं तो इसे बहुत ज्यादा तापमान पर बिल्कुल ना गर्म करें|





Source link

  • Tags
  • Health news
  • Health News in Hindi
  • Health Samachar
  • health tips
  • स्वास्थ्य न्यूज़
  • स्वास्थ्य समाचार
Previous articleगर्दिश में सितारे: इस बीमारी ने छीन ली ‘सलमान खान की आवाज’, जानें कितनी है खतरनाक, ये हैं लक्षण और बचाव
Next article‘सुहागरात में आपने क्या किया?’, एडल्ट सीन के सवाल पर भड़क गईं ये एक्ट्रेस
RELATED ARTICLES

Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates

Persimmon Fruit Benefits: ढेरों स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद है तेंदू फल का सेवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

जादुई तिरती चिप पैकेट Magical Floating Potato Chips Must Watch New Funny Comedy Video Hindi Kahaniya

पीले Box में Smuggling की Mystery | सीआईडी | CID | Viral Videos