Tuesday, October 19, 2021
Homeभविष्यजानिए शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम जिन्हें सूर्यास्त के बाद...

जानिए शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम जिन्हें सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए, वरना बना रहेगा मानसिक व शारीरिक संकट


हिन्दू धर्म के अनुसार कई ऐसे काम हैं जिन्हें सूर्यास्त के बाद नही करना चाहिए। यदि माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं तो घर धनधान्य से परिपूर्ण रहता है। कभी कभी ऐसा होता है कि आपका कार्य और दिशा दोनों सही होते हैं फिर भी अपेक्षाओं के अनुरूप परिणाम नही मिलता है। कहीं न कहीं गुडलक साथ नही देता है, कुछ ऐसे कार्य हैं जिनसे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, इन बातों का शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है बस हमें इसे समय से समझना चाहिए। पैसा संभालना पैसा कमाने से भी कठिन कार्य है, लोग कमा तो लेते हैं पर अपनी आदतों के कारण उसे सम्भाल नही पाते हैं। यदि इन  कार्यों को किया जाता है तो आप हमेशा मानसिक एवं शारीरिक रूप से संकटों से घिरे रहेंगे। जीवन तो चलेगा पर उसमें से सुख गायब हो जाएगा, बड़े सयाने कह गए हैं परेशानी की पनीर से अच्छी संतुष्टि की दाल है। दान का कार्य जिसे शास्त्रों में पुण्य कहा गया है, सूर्यास्त के पश्चात दान भी नही करना चाहिए, गलत समय में किया गया दान दुख का कारण बनता है जिसे हम समझ भी नही पाते हैं। यदि हम शास्त्रों की माने तो इन छोटी छोटी आदतों पर ध्यान देने से बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं ऐसे काम जिन्हें सूर्यास्त के बाद करने से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कहीं आप किसी ग्रह दशा से प्रभावित तो नहीं? पूछिए प्रसिद्ध ज्योतिषी से

 





Source link

  • Tags
  • after
  • astrology
  • problems
  • sunset
  • things not to be done
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular