shardiye navratri 2021 significance
– फोटो : google
नवरात्रि स्पेशल – 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 7 – 13 अक्टूबर
नवरात्र मां दुर्गा की स्थापना हेतु मनाया जाता है। हिंदू धर्म में नवरात्रि एवं बंगाली धर्म में नवरात्र 9 दिन चलता है और प्रथम दिन उनकी स्थापना और समापन कर दिया जाता है। हरवर्ष पितृपक्ष के तुरंत बाद नवरात्र प्रारंभ हो जाता है। नवरात्र के दौरान हर जगह मां दुर्गे की स्थापना की जाती है और जगह-जगह माता रानी की भक्ति गूंजने लगती है। मां दुर्गा को शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। शुरुआत के 3 दिन मां दुर्गा की शक्ति और ऊर्जा की ही पूजा की जाती है। इसके पश्चात 3 दिन तक जीवन में शांति देने वाली माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना के दौरान भक्तगण अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए दिन-रात पूजा अर्चना करते हैं एवं आर्थिक समस्या देखने को नही मिले उसके लिए प्रार्थना करते हैं। इसके बाद सांतवें दिन सरस्वती देवी जो कला और ज्ञान की देवी हैं,उनकी पूजा की जाती है और वह दिन उनको ही समर्पित रहता है। भक्तिगण मां सरस्वती से काफी विनती करते हैं कि उन्हें ज्ञान मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त हो। आठवें दिन महागौरी जी की पूजा की जाती है एवं अंतिम दिवस यानी नवमी को मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है। 9 दिन तक भक्तिगण तन मन धन से पूजा अर्चना करते हैं एवं भक्ति में लीन हो जाते हैं।
पुराणों के अनुसार नवरात्र का पहला दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। नवरात्रि के प्रथम दिन ही कलश की स्थापना कर दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि कलश को भगवान विष्णु जी का स्वरूप माना जाता है इसलिए पूजा से सबसे पहले कलश की स्थापना करते हैं।
नवरात्र प्रारंभ होने के पश्चात सुबह स्नान करके वस्त्र पहन कर, मंदिर में साफ सफाई करें। तत्पश्चात मंदिर के स्थान के पास सफेद एवं लाल कपड़ा बिछाए जो बिल्कुल नया होना चाहिए। इसके बाद कपड़े के ऊपर चावल व गेहूं का ढेर लगाएं। एक मिट्टी के बर्तन में थोड़े से जो वो हैं और इसका ऊपर से जल से भरा हुआ कलश स्थापित कर दें । कलर्स पर रोली के द्वारा स्वास्तिक बनाकर और कलावा बांधकर उसकी स्थापना करें। इसके बाद कलश के ऊपर नारियल लेकर उसके ऊपर चुन्नी लपेटकर एवं कलावे से बांधकर कलस के ऊपर स्थापित करिए।
इस दौरान कलस के अंदर सुपारी चावल और दक्षिणा डाल दें। यदि आम या अशोक के पत्ते मिले तो कलश के ऊपर रखकर ढक दें। इसके बाद मंत्रों द्वारा मां दुर्गे मैया का आवाहन करें। आवाहन के बाद धूप दीप जलाकर कलश की पूजा एवं आरती करें।
कलर्स मिट्टी सोना चांदी एवं पीतल किसी भी धातु का मान्य होता है केवल वह शुद्ध होना चाहिए।
शारदीय नवरात्र के सभी दिन पवित्र माने जाते हैं और इन दिनों कोई भी किया गया कार्य शुभ माना जाता है। व्यापार में लाभ पाने के लिए मां भगवती की पूजा करने के बाद एक से अधिक स्वास्तिक दुकान के द्वार पर लगाते हैं उसके बाद आप अपनी क्षमता के अनुसार कुमकुम से स्वास्तिक बना सकते हैं परंतु ध्यान रहे स्वास्थ्य एक समान और सीधा बनाना चाहिए।