Friday, February 18, 2022
Homeसेहतजानिए वजन कम करने वाले इन मिथ्स के बारे में जिनके उपर...

जानिए वजन कम करने वाले इन मिथ्स के बारे में जिनके उपर आपको विश्वास करना बंद कर देना चाहिए | top biggest myths about weight loss | Patrika News


आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि वजन को कम करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल का काम है, लेकिन वहीं कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो वजन को कम करने के लिए इन मिथक को अपना लेते हैं जिससे वे वेट को कम करने में नाकाम हो जाते हैं। यदि आप भी उनमें से एक है तो इन मिथ्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए जो सिर्फ लोगों कि गलत धारणाएं हैं।

नई दिल्ली

Updated: February 18, 2022 08:58:36 am

आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि वजन का बढ़ना बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है, लेकिन आप भी यदि उनमें से एक है जो वजन के बेहद तेजी से बढ़ने से परेशान हैं तो आपको प्रॉपर डाइट प्लान और लाइफस्टाइल को फॉलो करने कि जरूरत होती है। लेकिन वहीं कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो वजन कम करने के इन मिथ्स को सच मान लेते हैं और इन्हें फॉलो करने लगते हैं जब्कि ये मिथ्स बिल्कुल भी सच नहीं होते हैं। इसलिए जानिए कि यदि आप भी इन मिथ्स को सच मानते हैं तो आज से इनके ऊपर विश्वास करना बंद कर देना चाहिए।

top biggest myths about weight loss

लंबे समय तक भूखा रहना वजन को तेजी से घटाता है
क्या आपको पता है कि वेट लॉस में इसे सबसे बड़ा मिथ माना जाता है कि यदि आप वेट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको लंबे समय तक भूखा रहने कि जरूरत होती है, यदि आप लंबे समय तक भूखे रहते हैं तो आपके बॉडी में कई सारे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, इसलिए वेट को यदि आप कंट्रोल करने कि सोंच रहे हैं तो भरपूर मात्रा में डाइट प्लान को जरूर अपनाएं।

कार्ब्स युक्त चीजों से बढ़ सकता है वेट
क्या आपको पता है कि ये सिर्फ मात्र एक भ्र्म ही है कि कार्ब्स से युक्त चीजों के सेवन से आपका वेट तेजी से बढ़ सकता है, इसलिए लोग कार्ब्स से युक्त चीजों का सेवन बहुत ही ज्यादा कम कर देते हैं। जबकि क्या आपको पता है कि कार्ब्स हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है, और इनसे चीजों का सेवन यदि एक लिमिटेड मात्रा में करते हैं तो वेट कंट्रोल में रहता है। इसलिए यदि आप वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो कार्ब्स ये युक्त चीजों का सेवन जैसे कि साबुत अनाज, काम्प्लेक्स कार्ब्स का सेवन जरूर करें।

हर्बल टी वेट कम करने में करती है मदद
क्या आपको पता है कि ये सिर्फ एक मिथ है कि हर्बल टी आपके वेट को कम करने में मदद करती है, हर्बल टी का सेवन आमतौर पर शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है लेकिन ये वजन को कम करने में सहायक नहीं होती है। वहीं ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नुकसानदायक भी साबित होता है, इसलिए एक लिमिटेड मात्रा में ही इसका सेवन करें

भोजन का सेवन कम मात्रा में करने से घट सकता है वजन
यदि आप वजन को कम करना चाहते हैं और इस मिथ को फॉलो करते हैं कि वजन कम करने के लिए कम मात्रा में भोजन करना जरूरी होता है तो ये सिर्फ एक मिथ है, वजन को कम करना चाहते हैं तो आपको भरपूर मात्रा में डाइट प्लान को फॉलो करने कि जरूरत होती है, यदि आप डाइट प्लान को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो ये आपके वेट को कंट्रोल करना में मदद करता है।

यह भी पढ़ें
वेट को करना चाहते हैं कम तो इन फलों को करें डाइट में शामिल, सेहत के लिए भी होते हैं बेहतरीन पैकेज्ड फ़ूड आपके वेट को कम करने में करता है मदद
अक्सर लोग वजन को कम करने के लिए पैकेज्ड फ़ूड युक्त चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इनके ज्यादा मात्रा में सेवन से शरीर को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है, इनमें शुगर और अन्य केमिकल्स की मात्रा भरपूर होती है जो वेट को कम करने के बजाय बढ़ाती है साथ ही साथ सेहत के लिए भी नुकसानदायक होती है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

Previous articleरिलेशनशिप की दिक्कतों को झट से दूर करती हैं ये 3 बातें, पार्टनर आएगा और करीब
Next articleफास्ट चार्जिंग फीचर में सबका बॉस है ये फोन, सिर्फ 15 मिनट में पूरे दिन के लिये हो जायेगा चार्ज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Disha Patani ने 80 किलो वजन उठाकर दिखाया दम, VIDEO देख Tiger Shroff के भी छूटे पसीने

फास्ट चार्जिंग फीचर में सबका बॉस है ये फोन, सिर्फ 15 मिनट में पूरे दिन के लिये हो जायेगा चार्ज