नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की अलग-अलग रूपों में पूजा- अर्चना होती है. ये नौ दिन श्रद्धालु सभी प्रकार के विशेष नियमों का पालन करते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा का सोलह श्रृंगार भी किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनके पीछे की वजह नवरात्रि में किए जाने वाले ये कुछ अचूक उपाय जो बदल सकते हैं आपका जीवन शारदीय नवरात्रि शुरु हो चुके हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के स्तोत्रों, पाठ और मंत्रों का जाप करते हैं. श्रद्धालु भक्ति – भाव से व्रत के नियमों का पालन करते हैं. आज नवरात्रि के पांचवे दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना शुभ होता है. नवरात्रि में श्रद्धालु कई तरह के उपाय करते हैं. साथ ही माता रानी को 16 श्रृंगार अर्पित करते हैं. सोलह श्रृंगार अर्पित करने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है. साथ ही माता रानी आपकी सभी मनोकामानाओं को पूरा करती हैं.नवरात्रि में सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. सोलह श्रृंगार का महत्व वेदों में भी बताया गया है. नवरात्रि में मां दुर्गा का सोलह श्रृंगार करने से घर में खुशियां और सौभाग्य आता है. नवरात्रि में क्यों किया जाता है मां दुर्गा का सोलह श्रृंगार. आइए जानते हैं इसके पीछे का महत्व.