29 दिसम्बर 2021, को बुधवार के दिन बुध ग्रह का प्रवेश मकर राशि में होगा. अभी तक
धनु राशि में स्थित बुध जब मकर में प्रवेश करेंगे तो ये स्थिति काफी चीजों को प्रभावित कर सकती है. बुध का गोचर मकर राशि में होने पर कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बुध एक बौद्धिक तर्कशीलता व उनमुक्त विचारधारा को दर्शाता है. इस समय के दौरान जब शनि केस्वामित्व की मकर राशि में बुध स्थित होंगे तो सोच में व्यवहारिकता का समावेश देखने को मिल सकता है. इस समय के दौरान गंभीरता और रिसर्च को बल मिल सकता है. काम के क्षेत्र में कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. आईये जानते कैसा रहेगा बुध का मकर राशि में गोचर सभी 12 राशि के जातकों के लिए ओर किस प्रकार इसके प्रभाव लम्बे समय तक आप को प्रभावित कर सकते हैं.
नए वर्ष की करें शुभ शुरुआत, समस्त ग्रह दोषों को समाप्त करने हेतु कराएं नवग्रह पूजन – नवग्रह मंदिर, उज्जैन