Saturday, October 30, 2021
Homeभविष्यजानिए पर्स में क्यों नहीं रखना चाहिए इन चीजों को, अगर रखते...

जानिए पर्स में क्यों नहीं रखना चाहिए इन चीजों को, अगर रखते हैं तो हो जाएं सावधान


हिंदू धर्म में  ज्योतिष शास्त्र और वस्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है , आपके जीवन में हर घटना का जुड़ाव ज्योतिष से कहीं कहीं जुड़ाव रहता हैं। वहीं वस्तु शास्त्र आपकों आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि कैसे बनें रहें और किससे आए यह बतातीं हैं। आज हम जो आपकों बताने  जा रहें हैं यह आपके पर्स से जुड़ा हुआ है। आप इसें कैसे रखतें हैं. और उसमें किया किया चीजें रहते हैं। अगर इसको लेकर आप थोड़ा सा भी लापारवाह तों हो जाएं सावधान क्योंकि आगे जो बताने जा रहे हैं शायद आपके लिए जेब खर्च से जुड़ा मामला हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं बताने के लिए  दराअसल अक्स लोग पैसों को पर्स और वॉलेट में रखते हैं। लेकिन इनमें पैसों को रखना भी नुकसान दायक होता है और इसकी वजह होते हैं अक्सर हम खुद। हम अपने पर्स को धन रखने की जगह समझने की बजाय कूड़ेदान बना देते हैं। जो भी जरूरी, गैर कागजात होता है पर्स में भर लेते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो ऐसी चीजें भी पर्स में भर लेते हैं जिसके बारे में सोच भी नहीं सकते।  जो लोग पर्स रखते हैं उन्हें पर्स में रखी जाने वाली चीजों के बारे में बहुत सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि कुछ चीजों को पर्स में रखने से धन की हानि भी होती है. … ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र में धन रखने वाली वस्तुओं के बारे में बताया गया है. जहां पर धन रखा जाता है उस स्थान को दूषित होने से बचाना चाहिए. 

लाभ पंचमी – सौभाग्य वर्धन का दिन, घर बैठे कराएं लक्ष्मी गणेश पूजन एवं लक्ष्मी सहस्रनाम पाठ – 9 नवंबर 2021

 





Source link

  • Tags
  • astrology
  • astrology purse
  • purse do not keep
  • purse do not keep these things
  • पर्स में क्यों नहीं रखना चाहिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular