नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है, चारों दिशाएं इन दिनों मां की भक्ति में सरा बोर हो चुकीं हैं। गौरतलब है कि नवरात्रि के महापर्व पर मां दुर्गा के 09 रूपों की विशेष रूप से साधना-आराधना की जाती है. मान्यता है कि देवी के इन्हीं नौ रूपों में दुनिया की सारी शक्तियां समाई हुई हैं. इसी शक्ति की विधि-विधान से साधना करने पर साधक के जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं और माता के आशीर्वाद से उसके जीवन में किसी भी प्रकार का रोग-शोक नहीं रहता है. इस कोरोना काल में जब सेहत से लेकर आपकी सुख-समृद्धि पर संकट के बादल छाए हुए हैं तो ऐसे में इन सबसे मुक्ति और मां भगवती का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि अपनी मनोकामना के अनुसार ही देवी के मंत्र का जाप करें. सनातन परंपरा में शक्ति की साधना के दौरान मंत्र जप का विशेष महत्व है. माता के मंत्रों का जप करने से कैसा भी संकट हो टल जाता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस नवरात्रि किस मनोकामना के लिए कौन सा देवी मंत्र जपना उचित रहेगा, अगर हम इस नौ दिनों तक चलने वाले मां दुर्गा की अलग अलग रूपों की पुजा करते हैं तो हमें इन देवियों को खुश करने के लिए मंत्र भी होनी चाहिए तभी हमारी पुजा सफल हों पाएंगी आएं जानते इस दौर हमें किन किन मंत्रों का जाप करनी चाहिए।
जानिए दुर्गा मां के किन नौ रूपों के मंत्र उच्चारण से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी
नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है, चारों दिशाएं इन दिनों मां की भक्ति में सरा बोर हो चुकीं हैं। गौरतलब है कि नवरात्रि के महापर्व पर मां दुर्गा के 09 रूपों की विशेष रूप से साधना-आराधना की जाती है. मान्यता है कि देवी के इन्हीं नौ रूपों में दुनिया की सारी शक्तियां समाई हुई हैं. इसी शक्ति की विधि-विधान से साधना करने पर साधक के जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं और माता के आशीर्वाद से उसके जीवन में किसी भी प्रकार का रोग-शोक नहीं रहता है. इस कोरोना काल में जब सेहत से लेकर आपकी सुख-समृद्धि पर संकट के बादल छाए हुए हैं तो ऐसे में इन सबसे मुक्ति और मां भगवती का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि अपनी मनोकामना के अनुसार ही देवी के मंत्र का जाप करें. सनातन परंपरा में शक्ति की साधना के दौरान मंत्र जप का विशेष महत्व है. माता के मंत्रों का जप करने से कैसा भी संकट हो टल जाता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस नवरात्रि किस मनोकामना के लिए कौन सा देवी मंत्र जपना उचित रहेगा, अगर हम इस नौ दिनों तक चलने वाले मां दुर्गा की अलग अलग रूपों की पुजा करते हैं तो हमें इन देवियों को खुश करने के लिए मंत्र भी होनी चाहिए तभी हमारी पुजा सफल हों पाएंगी आएं जानते इस दौर हमें किन किन मंत्रों का जाप करनी चाहिए।