Friday, November 12, 2021
Homeलाइफस्टाइलजानिए- छोटे-छोटे उपाय जो दूर करेंगी आपकी समस्याएं

जानिए- छोटे-छोटे उपाय जो दूर करेंगी आपकी समस्याएं


Jyotish Upay : इस संघर्ष भरी जिंदगी में हम अकसर असफल हो जाते हैं, और सफलता प्राप्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना और उपाय करते हैं. छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर उनकी पूरी जानकारी न होने के कारण पूरा फल उन्हें नहीं मिलता है. आज हम लोग कई प्रकार के उपायों को विधिवत समझेंगे.

विवाह में विलंब होने पर 
विवाह में विलंब हो रहा हो तो चांदी की एक ठोस गोली चांदी की ही चेन में पिरोकर, शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को प्रातः गंगा जल व कच्चे दूध से पवित्र करके, धूप दीप दिखाकर मंदिर में शिवलिंग या शिव पार्वती को स्पर्श करा के निष्ठापूर्वक प्रार्थना कर गले में धारण कर लें, पहनने के पश्चात गरीबों को कुछ अवश्य खिलाएं. 

उच्च शिक्षा व करियर के लिए 
चांदी का चौकोर टुकड़ा या पत्र हमेशा अपने पास रखें. बुधवार को लाल कपड़े की थैली में सौंफ भरकर तकिए के नीचे रख साथ ही रविवार को तांबे का सिक्का सफेद या लाल धागे में गले में धारण करें. सकारात्मक परिणाम के लिए सूर्यास्त के बाद रात्रि में दूध न लें. 

व्यापार में समस्याओं को दूर करने के लिए 
पॉकेट में चांदी का छोटा सा ठोस हाथी सदा साथ रखें. याद रहे वह खोखला नहीं होना चाहिए वरना लाभ नहीं मिल पाएगा. घर में काम करने वाले कर्मचारी को यदा-कदा मिष्ठान्न , कपड़े , चावल देते रहें  उसके साथ अच्छा बर्ताव करें व उसका आशीर्वाद लें , समस्याएं दूर होने लगेंगे और व्यापार गति पकड़ने लगेगा. अमावस्या को मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को खीर (चावल की) बांटे, अति शीघ्र लाभ प्राप्त होगा.

बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए 
जिन बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो , परीक्षा में नंबर कम आते हो वह यह सरल उपाय करें. अपने अध्ययन कक्ष में मां सरस्वती की तस्वीर अवश्य लगाएं तथा रोज पढ़ने बैठने से पूर्व उस तस्वीर पर चंदन की धूपबत्तियां जला कर अवश्य घुमाएं, तत्पश्चात हाथ जोड़ कर प्रार्थना करें. 

व्यवसाय में हानि होने पर
यदि किसी के व्यवसाय में हानि हो रही हो, तो शुक्ल पक्ष के बुधवार को व्यवसाय स्थल पर लाल रेशमी कपड़े पर गणेश शंख स्थापित करें. शंख में गाय का दूध व जल भर कर उसके आधे से आचमन कर और आधा अपने व्यवसाय स्थल पर छिड़के. 

शंख को स्थापित करने से पूर्व उसे शुद्ध कर उसका रोली कुमकुम से तिलक कर फिर लड्डू का भोग चढ़ाएं. श्रद्धापूर्वक यह उपाय करने पर बंद उद्योग भी शीघ्र चालू हो जाते हैं और जो घाटे में चल रहे होते हैं, वह लाभ देने लगते हैं. बंद पड़े कारखानों को फिर से चालू करने के लिए यह उपाय सर्वोत्तम है. गणेश शंख को जिस ओर से भी देखें , उसमें गणपति के दर्शन होने की अनुभूति होती है. यह शंख जहां स्थापित हो उस स्थान पर कोई संकट नहीं आता शत्रु भी मित्र बन जाते हैं . 

बीमार व्यक्ति को ठीक करने लिए
यदि घर में कोई बहुत बीमार हो तो मोती शंख में जल भर कर पूजा घर में रखें और दवाई का सेवन मोती शंख के जल से करवाएं. बीमार के स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा और वह शीघ्र ही पूरी तरह ठीक हो जाएगा. 

भयानक सपनों से मुक्ति के लिए 
यदि रात्रि में भयानक सपने आते हों या किसी भी प्रकार का डर लगता हो तो सिरहाने में पीपल की जड़ व उसकी टहनी का छोटा सा टुकड़ा ॐ नमो भगवते वासुदेवाय जप करते हुए रख कर सोएं. बुरे सपनों का आना बंद हो जाएगा और डर भी दूर हो जाएगा. ध्यान रखें, जड़ व टहनी सूर्यास्त से पूर्व लानी है. सिरहाने रखने के पहले उसे गंगा जल से शुद्ध करके धूप दीप अवश्य दिखाएं. यह उपाय शुक्ल पक्ष के सोमवार या पूर्णिमा से शुरू करें. श्रद्धा व निष्ठा का होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:
Meditation : केवल सहजता के साथ शांत भाव से की प्रार्थना सफल कर सकती है यह जन्म, कैसे नियंत्रित करें इच्छाएं 

सही समय पर पहना कपड़ा देता है सुख समृद्धि एवं शांति, रोहिणी नक्षत्र में धारण वस्त्र करता है मालामाल



Source link

  • Tags
  • astro gyan
  • astro tips for money
  • astro upay
  • astrological remedies for money
  • astrology
  • dhan ke upay
  • dhan prapti ke upay
  • Jyotish upay
  • money upay
  • अचूक उपाय
  • ज्योतिष उपाय
  • विवाह में विलंब
  • सरल उपाय
Previous articleFinally I Solved Granny's Mystery | Granny 3
Next articleAaj Ka Panchang 12 November 2021 : 12 नवंबर को है नवमी की तिथि, आज से शुरू हो रहा है पंचक
RELATED ARTICLES

Aaj Ka Panchang 12 November 2021 : 12 नवंबर को है नवमी की तिथि, आज से शुरू हो रहा है पंचक

राशिफल 12 नवंबर 2021: तुला राशि के जातकों को व्यापार में होगा मुनाफा, जानिए अन्य का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

T20 World Cup 2021 Live Updates: फाइनल में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया

बादशाह ने पैसे देकर बढ़वाए अपने इस गाने के व्यूज, 74 लाख में फाइनल हुई थी डील

RICH VS. POOR CHALLENGE | 1000 Mystery Buttons | Relatable Moments And Funny Hacks By Avocado Couple