Friday, February 11, 2022
Homeभविष्यजानिए खुशहाल वैवाहिक जीवन के सरल उपाय -

जानिए खुशहाल वैवाहिक जीवन के सरल उपाय –


जानिए खुशहाल वैवाहिक जीवन के सरल उपाय –
– फोटो : Google

खास बातें

माँ पार्वती और भगवान शिव की करें पूजा

• पति-पत्नी के बीच रोज होने वाले झगड़ों से निजात पाने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की नियमित रूप से घी का दीपक जलाकर पूजन करें।

• साथ ही नियमित रूप से शिव चालीसा का पाठ करें।

• पूजन पूर्ण होने पर शिव जी और माता पार्वती से सुखी दांपत्य जीवन की कामना करें।

• मान्यता है कि यदि यह उपाय पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है और क्लेश से मुक्ति मिलती है।

जानिए खुशहाल वैवाहिक जीवन के सरल उपाय

 

पति और पत्नी, परिवार रूपी रथ के दो पहिए हैं। यदि इनके मध्य वैचारिक एवं शारीरिक संबंध अच्छे नहीं होंगे तो परिवार में कलह होना निश्चित है। पारिवारिक कलह गृहस्थ-सुख को नष्ट कर देती है। इसके पीछे पति-पत्नी के पारस्परिक संबंधों का अच्छा न होना अथवा परिवार के अन्य सदस्यों के मध्य वैचारिक असमानता मूल कारण होती है। भरपूर पारिवारिक सुख तभी मिल पाता है, जब पति-पत्नी एक दूसरे को भली-भांति समझे उनमें वैचारिक समानता हो, शारीरिक रूप से भी एक दूसरे को जानें और एक दूसरे को भरपूर सहयोग दें। पति-पत्नी में मनमुटाव होना आम बात है, लेकिन जब बात रोज- रोज की लड़ाई और क्लेश तक पहुंच जाए तो इस स्थिति को रोकना जरूरी है। वरना ये झगड़े पति-पत्नी के रिश्ते में दरार डाल देते हैं।

ज्योतिष में बताए इन उपायों की मदद से पति पत्नी के बीच विवाद हो कम हो सकता है…

 

माँ पार्वती और भगवान शिव की करें पूजा

• पति-पत्नी के बीच रोज होने वाले झगड़ों से निजात पाने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की नियमित रूप से घी का दीपक जलाकर पूजन करें।

• साथ ही नियमित रूप से शिव चालीसा का पाठ करें।

• पूजन पूर्ण होने पर शिव जी और माता पार्वती से सुखी दांपत्य जीवन की कामना करें।

• मान्यता है कि यदि यह उपाय पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है और क्लेश से मुक्ति मिलती है।

 

देवगुरु बृहस्पति से सबंधित करें उपाय

• ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर पति- पत्नी की कुंडली में गुरु बृहस्पति ग्रह ठीक न हो तो वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

• पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए हल्दी की 7 साबूत गाँठें लेकर उन्हें पीले या फिर हल्दी रंगे धागे में बांध लें।

• अब इनको हाथ में लेकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

• इस माला को मंदिर में जाकर विष्णु जी को अर्पित करें।

• मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली व प्रेम बढ़ता है। साथ ही, मानसिक शांति भी मिलती है।

 

लाल किताब का ये उपाय भी है असरदार

• यदि पति या पत्नी हर बात पर झगड़ा करने पर उतारु हो जाएँ तो वे एक-दूसरे के लिए यह उपाय करके घर में खुशहाली ला सकते हैं।

• इसके लिए पत्नी रात को सोते समय पति के सिरहाने सिंदूर रख दे और अगले दिन पति उस सिंदूर को कहीं भी गिरा दे।

• वहीं पत्नी अपने सिरहाने कपूर रखकर सो जाए और अगले दिन उसे जला दे।

• मान्यता है इससे कुछ ही दिन में असर दिख जाएगा।

 

केले का पेड़

• प्रति गुरुवार केले के पेड़ की जड़ पर पति-पत्नी साथ में जल चढ़ाएं।

• हल्दी या केसर का तिलक करें।

• पीले वस्त्र अर्पित करें।

• इससे पति-पत्नी में प्रेम बना रहेगा।

• यदि किसी विवाह योग्य लड़का- लड़की के विवाह में परेशानी आ रही है तो भी ये उपाय करने से आपकी समस्या दूर हो सकती है।





Source link

  • Tags
  • astrology
  • Astrology Hindi News
  • astrology in hindi
  • Astrology News in Hindi
  • Happy Marriage life
  • reason of happy married lifeastrology News in Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular