Sunday, January 23, 2022
Homeलाइफस्टाइलजानिए क्या है कोरोना की एंडेमिक स्टेज में पहुंचने की कहानी, एक्सपर्ट...

जानिए क्या है कोरोना की एंडेमिक स्टेज में पहुंचने की कहानी, एक्सपर्ट का ये दावा


Coronavirus ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है. एक के बाद एक नए वेरिएंट आने से लोगों के मन में काफी दहशत बैठ चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विश्वभर में लाखों की संख्या में मौतें होने की खबर सामने आई थी. जिसने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया था. चारों ओर मातम और दहशत का माहौल बन चुका था. लोग दूसरी लहर के सदमे को भुला भी नहीं पाए थे कि इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने सभी को डरा दिया. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ओमिक्रोन के आने से लोग फिर चिंतित होने लगे हैं. काफी शोधकर्ता इस पर रिसर्च कर रहे हैं. इसी बीच कई एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट आने से अब कोरोना महामारी जल्द ही एंडेमिक स्टेज में पहुंच सकती है. यूएस  के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार जब कोई महामारी नियमित तौर पर लोगों में बनी रहती है, लेकिन उसके केस ज्यादा खतरनाक तरीके से नहीं बढ़ते हैं. सिर्फ कुछ केस ही पाए जाते हैं. तब उसे एंडेमिक घोषित किया जाता है.

क्या है एंडेमिक स्टेज
दरअसल जब कोई बीमारी लंबे समय तक बनी रहे या फिर लोग उस बीमारी के साथ जीना सीख लें तो उसे एंडेमिक की श्रेणी में रखा जाता है. इसके पहले भी ऐसी कई प्रकार की बीमारी आई जिनसे काफी जनहानि हुई, लेकिन फिलहाल उनसे कोई घातक परेशानी नहीं हो रही उन्हें एंडेमिक माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक

बता दें कि एक्सपर्ट ने दावा किया है कि एक बार सभी लोग कोविड से संक्रमित होंगे जिसके बाद लोग अपनी इम्युनिटी को काफी मजबूत बना लेगें. लिहाजा संक्रमित होने पर भी कोई ज्यादा क्षति नहीं पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Corona in India: तीसरी लहर में कम लोगों को पड़ी अस्पताल जाने की जरूरत, क्या बड़ी वजह है वैक्सीनेशन?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular