Tuesday, April 5, 2022
Homeभविष्यजानिए कैसे गणेश चतुर्थी की पूजा से दूर होंगे सभी संकट

जानिए कैसे गणेश चतुर्थी की पूजा से दूर होंगे सभी संकट


गणेश चतुर्थी का दिन गणपति जी के पूजन से संबंधित होता है इस दिन सभी संकटों को हरने वाले श्री गणेश जी का आहवान किया जाता है. पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि के शुभ अवसर पर श्री गणेश जी का पूजन करने से सभी प्रकार के दोष और कलेश हो जाते हैं दूर. चंद्रमा का पूजन भी इस समय पर किया जाता है और इसके द्वारा किसी भी प्रकार के ग्रह दोष की समाप्ति संभव हो पाती है. किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश को याद किया जाता है. विघ्नेश्वर, विघ्नहर्ता भगवान गणेश प्रसन्न होने पर भक्तों की सभी परेशानियों को हर लेते हैं.  गणेश पूजा में चंदन, केसर, हल्दी, कुमकुम, सुंगंधित इत्र एवं पुष्पों को अर्पित किया जाता है. नारियल, फल और तांबूल भी अर्पित किया जाता है. चतुर्थी योग गणेश पूजन के लिए सिद्धिदायक होता है. इस दिन विधिवत उपवास व पूजा करने से समस्त शुभ फलों की प्राप्ति होती है. भगवान श्री गणेश जी को मुख्य रुप से दूर्वा और मोदक का भोग लगाने से गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. 

कालाष्टमी प्राचीन कालभैरव मंदिर दिल्ली में पूजा और प्रसाद अर्पण से बनेगी बिगड़ी बात – 25 जनवरी 2022

 





Source link

Previous articleIND v SA: एल्गर का खुलासा, बताया कैसे रबाडा के अंदर का जगाया शानदार गेंदबाज
Next articleमहामारी के कारण फिर से केवल ऑनलाइन आयोजित होगा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular