Thursday, December 23, 2021
Homeभविष्यजानिए किस ज्योतिष प्रभाव से बराक ओबामा बने थे अमेरिका के राष्ट्रपति...

जानिए किस ज्योतिष प्रभाव से बराक ओबामा बने थे अमेरिका के राष्ट्रपति और मिशेल बनीं प्रथम महिला


Brack Obama
– फोटो : google

संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास से भरे हुए सभी का सहयोग करने वाले व्यक्ति हैं। अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा स्वाभिमानी होने के साथ-साथ सहज स्वभाव और सरल हृदय के व्यक्ति हैं। ज्योतिष के माध्यम से उनकी तथा उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की कुंडली बनाकर विश्लेषण किया गया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का जन्म सन् 1961 के अगस्त माह की 4 तारीख़ को होनोलूलू में हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका जन्म शाम के 7 बजकर 24 मिनट पर हुआ था। उनकी चन्द्र राशि वृषभ है, जिसका स्वामी शुक्र होता है। इसीलिए वे नेतृत्व-शक्ति से सम्पन्न और ऊर्जावान हैं। वे आकर्षक व दृढ़निश्चयी हैं। उन्हें वैचारिक मतभेद सुलझाने और मध्यस्थता कराने में कुशलता प्राप्त है। उनकी कुंडली में बली ग्रहों के प्रभाव से राजयोग है। दसवें भाव में सूर्य व बुध ग्रह के साथ लग्न की नौवें भाव में स्थिति ने राजयोग का निर्धारण किया और उन्होंने जनवरी, 2009 की 20 तारीख़ को अमेरिका के राष्ट्रपति पद हेतु शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व बराक ओबामा ने इलिनोईस के सीनेटर का पदभार सम्भालते हुए तीन कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण किए। बुध और सूर्य के एक साथ चंद्रमा के घर में होने के प्रभाव से कोलम्बिया विश्वविद्यालय व हॉर्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक की डिग्री प्राप्त ओबामा शिकागो में कम्यूनिटी ऑर्गनायज़र भी रहे और सिविल राइट्स अटोरनी हो जाने के बाद शिकागो यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में संवैधानिक कानून पढ़ाने लगे। 

गुरु के प्रभाव से इनमें लेखन की क्षमता विकसित हुई और बराक ओबामा द्वारा उनकी पहली पुस्तक ”ड्रीम्स फ्रोम माई फादर“ सन् 1992 में, दूसरी ”द ऑडेसिटी ऑफ होप“ और तीसरी पुस्तक ”इट टेक्स ए नेशन“ सन् 2006 में प्रकाशित की गई। आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य पिता का बोधक है। बुध ग्रह, सूर्य के साथ अपने शत्रु ग्रह चंद्रमा के घर में होने के दुष्प्रभाव से, एक वाहन दुर्घटना में बराक ओबामा के पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई।

उनकी कुंडली के अनुसार, बारहवें/तीसरे घर का गुरू ग्रह 07 डिग्री पर मकर राशि में 31′ 52″ रेखांश पर अपने तटस्थ ग्रह शनि के पहले घर में है। सन् 1992 में गुरु के प्रभाव से बराक ओबामा का विवाह मिशेल लावॉन रॉबिनसन के साथ हुआ। विवाह के समय बराक ओबामा की उम्र 28 वर्ष और मिशैल की 25 वर्ष थी। बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के समारोह पर आयोजित रात्रिभोज के अवसर पर दोनों ने सगाई की थी। दोनों की कुंडली मिलाने पर ज्ञात हुआ कि इनकी कुंडली में कोई दोष नहीं है। बराक व मिशैल ओबामा की कुंडली में सिर्फ़ प्रकृति में मतभेद के अतिरिक्त सभी गुण अच्छे अंकों से मिलते हैं। शायद यही कारण है कि शादी के कई दशकों बाद भी दोनों में प्रेम और आपसी समझ की कोई कमी नहीं है।

 

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की 2008-17 तक प्रथम महिला रहीं मिशेल लावॉन रॉबिनसन का जन्म सन् 1964 की 17 जनवरी को शिकागो में हुआ था। बनाई गई कुंडली के आधार पर इनकी चन्द्र राशि कुम्भ है। मिशेल ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी तथा हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इनके पिता वॉटर पंट के कर्मचारी और माँ एक स्कूल में सेक्रेटेरी थीं। 

जन्म कुंडली में सूर्य के साथ मंगल व शनि मकर राशि में शनि के स्वामित्व वाले दसवें घर में स्त्रीलिंग रूप में चर अवस्था में हैं। कुंडली के इसी प्रभाव से उनमें ऐसे विशेष गुण उत्पन्न हुए जिन्होंने उन्हें अपने पति बराक ओबामा का चुनाव प्रचार प्रभावशाली ढंग से करने में मदद की और राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी होने के नाते वे प्रथम महिला के रूप में व्हाइट हाउस पहुँचीं। कुंडली में प्रकृति गुण ना मिलने के प्रभाव से, मिशेल और बराक ओबामा ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के द्वारा दो पुत्रियों को जन्म दिया। शनि के तटस्थ उच्च का मंगल है। एक वकील के अनुभव से तर्कों की कोई कमी ना होने कारण वे हाज़िर जवाब भी हैं। मशहूर हस्तियों के पुतले बनाकर रखने के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय (वाशिंगटन) में मिशेल ओबामा की आकृति का मोम का पुतला शोभा बढ़ाने हेतु लगाया गया है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular